डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के ट्वीट का दिया जवाब, कहा- अमेरिका भारत को बहुत प्यार करता है

By सुमित राय | Published: July 5, 2020 12:49 AM2020-07-05T00:49:23+5:302020-07-05T00:49:23+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "शुक्रिया मेरे दोस्त, अमेरिका भारत को बहुत प्यार करता है।"

US loves India, Donald Trump tweets back at friend Narendra Modi | डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के ट्वीट का दिया जवाब, कहा- अमेरिका भारत को बहुत प्यार करता है

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका भारत को बहुत प्यार करता है। (फाइल फोटो)

Highlightsभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी।इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा शुक्रिया मेरे दोस्त, अमेरिका भारत को बहुत प्यार करता है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, "शुक्रिया मेरे दोस्त, अमेरिका भारत को बहुत प्यार करता है।"

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा था. "मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम स्वतंत्रता और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर यह दिन मनाया जाता है।"

4 जुलाई 1776 को आजाद हुआ था संयुक्त राज्य अमेरिका

बता दें कि 4 जुलाई को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की आजादी के दिन के तौर पर जाना जाता है। साल 1776 में 4 जुलाई को ग्रेट ब्रिटेन की करीब 13 कॉलोनियों ने मिलकर आजादी की घोषणा की थी, जिसे डिक्लेरेशन ऑफ इंडिपेंडेंस कहा जाता है।

चार जुलाई, 1776 को डेलवेयर , पेन्सिलवेनिया , न्यूजर्सी, जॉर्जिया, कनेक्टिकट, मैसाचुसेट्स बे, मैरीलैंड, दक्षिण कैरोलिना, न्यू हैम्पशायर, वर्जीनिया, न्यूयॉर्क, उत्तरी कैरोलिना और रोड आइसलैंड ने ब्रिटेन से आजादी की घोषणा की थी।

Web Title: US loves India, Donald Trump tweets back at friend Narendra Modi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे