अमेरिकी महिला सांसद कैटी हिल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, सहयोगी से शारीरिक संबंध बनाने का लगा था आरोप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 29, 2019 10:42 AM2019-10-29T10:42:20+5:302019-10-29T13:52:35+5:30

Katie Hill: अमेरिकी सांसद केटी हिल ने अपने सहयोगी के साथ कथित अफेयर के आरोपों के मामले में जांच शुरू होने बाद दिया सदन से इस्तीफा

US Lawmaker Katie Hill resigns Amid affair allegations With Staffer | अमेरिकी महिला सांसद कैटी हिल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, सहयोगी से शारीरिक संबंध बनाने का लगा था आरोप

डेमोक्रेट सांसद केटी हिल ने अफेयर के आरोपों के बीच दिया इस्तीफा

Highlightsअमेरिकी डेमोक्रेट सांसद केटी हिल ने अफेयर के आरोपों के बीच दिया इस्तीफाकेटी हिल पर अपने सहयोगी के साथ अफेयर के बाद हो रही उनके खिलाफ जांच

अपने स्टाफ के साथ कथित अफेयर के मामले में हाउस एथिक्स कमिटी की जांच का सामना कर रही अमेरिकी सांसद केटी हिल ने सदन (कांग्रेस) से इस्तीफा दे दिया है। 

नवंबर 2018 में दक्षिण कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट सांसद चुनी गईं 32 वर्षीय केटी ने ट्विटर पर पोस्ट किए अपने इस्तीफे में कहा है कि उनका मानना है कि ये उनके क्षेत्र, समुदाय और देश के लिए बेहतर था।

केटी हिल पर अपने सहयोगी के साथ कथित अफेयर का आरोप

हिल के खिलाफ एथिक्स कमिटी की ये जांच कंजर्वेटिव ब्लॉग रेडस्टेट (Redstate) की उस रिपोर्ट के बाद सामने आई है, जिसमें हिल पर उनके कांग्रेस के एक सहयोगी के साथ कथित अफेयर का आरोप लगाया गया था। 

हिल ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें उन पर अपने ऑफिस में ही अपने सहयोगी से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया गया था। 

केटी हिल पर एक महिला और उसके पति के साथ रोमांस में शामिल होने का आरोप

इसी रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि, केटी हिल, जोकि बाइसेक्शुअल हैं, वह एक फीमेल कैंपेन स्टाफ सदस्य और उसके पति के साथ तीन-तरफा सहमति वाले रोमांस में भी शामिल थीं। इस रिपोर्ट में हिल की न्यूड तस्वीरें भी प्रकाशित की गई थीं। हिल ने ऑनलाइन न्यूड तस्वीरें प्रकाशित करने के मामले में पुलिस को जांच करने को कहा है।

हिल ने अपने सहयोगी के साथ अफेयर की खबरों का खंडन किया है। अपने सहयोगी के साथ अफेयर सदन के नियमों का उल्लंघन है। एथिक्स कमिटी ने कहा है कि हिल के खिलाफ जांच शुरू करने का ये मतलब कतई नहीं है कि कोई उल्लंघन हुआ है।

केटी हिल ने 2018 में महिला के साथ अफेयर की बात स्वीकार

बुधवार को सदन की जांच शुरू होने से पहले केटी हिल ने अपने समर्थकों को भेजे पत्र में 2018 में एक महिला कैंपेन स्टाफ सदस्य से अफेयर की बात स्वीकार की थी, जिसे उन्होंने 'अनुचित' करार दिया। 

जिस अफेयर की केटी हिल ने पुष्टि की है, वह उनके निर्वाचित होने से पहले का है, ऐसे में वह निजी संबंधों के सदन के नियमों के दायरे से बाहर आता है।

केटी हिल ने अपने पति पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है, जिनके साथ वह तलाक की प्रक्रिया में शामिल हैं। 

Web Title: US Lawmaker Katie Hill resigns Amid affair allegations With Staffer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे