अमेरिका ने ईरानी समूह पर की बड़ी कार्रवाई, लेखक सलमान रुश्दी के सिर पर इनाम रखने वाले संगठन पर लगाया बैन

By भाषा | Published: October 29, 2022 07:39 AM2022-10-29T07:39:04+5:302022-10-29T07:45:55+5:30

इस बैन पर बोलते हुए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि संगठन पर ‘‘आतंकवाद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने’’ को लेकर राजनयिक रूप से दंडित करने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है।

US Iranian group bans 15 Khordad Foundation holds bounty author Salman Rushdie head | अमेरिका ने ईरानी समूह पर की बड़ी कार्रवाई, लेखक सलमान रुश्दी के सिर पर इनाम रखने वाले संगठन पर लगाया बैन

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका ने लेखक सलमान रुश्दी के सिर पर इनाम रखने वाले पर बड़ी कार्रवाई की है।उसने ‘15 खोरदाद फाउंडेशन’ जैसे ईरानी समूह पर प्रतिबंध लगाया है। इस बैन के बाद अब इस समूह के सदस्य अमेरिका की यात्रा नहीं कर पाएंगे।

वाशिंगटन डीसी:अमेरिका एक ईरानी संगठन पर वित्तीय दंड लगा रहा है जिसने ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी को निशाना बनाने के लिए धन जुटाया था। आपको बता दें कि रुश्दी पर अगस्त में हिंसक हमला किया गया था। 

मुंबई में जन्में और बुकर पुरस्कार से सम्मानित 75 साल के रुश्दी पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान अपना व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे कि तभी एक व्यक्ति ने मंच पर चढ़कर चाकू से उन पर हमला कर दिया था। 

‘15 खोरदाद फाउंडेशन’ पर लगाया गया वित्तीय दंड

‘ट्रेजरी ऑफिस ऑफ़ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल’ ने ‘15 खोरदाद फाउंडेशन’ पर वित्तीय दंड लगाने को मंजूरी दी, जिसने रुश्दी के सिर पर करोड़ों डॉलर का इनाम घोषित किया था। 

गौरतलब है कि रुश्दी ने ‘‘द सैटेनिक वर्सेज’’ लिखी थी, जिसे कुछ मुसलमान ईशनिंदा मानते हैं। रुश्दी के एजेंट का कहना है कि पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में मंच पर किए गए हमले से उबरने के बाद लेखक की एक आंख की रोशनी चली गई है और एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया है। 

इस बैन पर क्या बोले ट्रेजरी के अवर सचिव

आतंकवाद और वित्तीय खुफिया के लिए ट्रेजरी के अवर सचिव ब्रायन नेल्सन ने कहा, ‘‘अमेरिका अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धर्म की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता के सार्वभौमिक अधिकारों के खिलाफ ईरानी अधिकारियों द्वारा उत्पन्न खतरों के लिए खड़े होने के अपने दृढ़ संकल्प से पीछे नहीं हटेगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा का यह कृत्य, जिसकी ईरानी शासन द्वारा प्रशंसा की गई है, भयावह है। हम सभी सलमान रुश्दी पर हुए हमले के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करते हैं।’’ 

ईरानी समूह पर इस कारण हुई है कार्रवाई- एंटनी ब्लिंकन

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि संगठन पर ‘‘आतंकवाद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने’’ को लेकर राजनयिक रूप से दंडित करने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका रूश्दी पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। ऐसे में प्रतिबंध लगने से संगठन के सदस्य अमेरिका की यात्रा नहीं कर पायेंगे।

Web Title: US Iranian group bans 15 Khordad Foundation holds bounty author Salman Rushdie head

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे