US Election Result 2024 LIVE: डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया में मारी बाजी?, कमला हैरिस को दी पटखनी!
By सतीश कुमार सिंह | Published: November 6, 2024 11:45 AM2024-11-06T11:45:35+5:302024-11-06T11:51:43+5:30
US Election Result 2024 LIVE: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं।
US Election Result 2024 LIVE: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बाजी मार सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया में जीत हासिल की है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों ने सीनेट में बहुमत हासिल किया। डेमोक्रेटिक पार्टी के रो खन्ना कैलिफोर्निया में अपने प्रतिनिधित्व वाली सीट से बुधवार को एक बार फिर जीत गए। खन्ना ने रिपब्लिकन पार्टी की अनीता चेन को डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ माने जाने वाले 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में आसानी से शिकस्त दी। खन्ना पहली बार 2016 में अमेरिकी सदन के लिए चुने गए थे।
US Elections 2024: Republicans gain control of Senate
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/yfStVKIXRt#USElections2024#Republican#USSenatepic.twitter.com/6Ay5wcIpYv
#WATCH | #USElection2024 | Republican presidential candidate #DonaldTrump arrives at Palm Beach County Convention Center at West Palm Beach in Florida.
Republicans won control of the U.S. Senate with victories in West Virginia and Ohio on Tuesday, ensuring that Donald Trump's… pic.twitter.com/j7lHe7ACne— ANI (@ANI) November 6, 2024
जब उन्होंने मौजूदा प्रतिनिधि माइक होंडा को हराया था, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के एक अन्य सदस्य हैं। खन्ना ने प्रतिनिधि सभा में सशस्त्र सेवा समिति और निरीक्षण एवं जवाबदेही समिति में सेवा दी है। 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में सिलिकॉन वैली के कुछ हिस्से शामिल हैं और यह 1990 से डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एक सुरक्षित सीट रही है।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 230 निर्वाचक मंडल वोट जबकि हैरिस ने 205 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं।
270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट जीतने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है। व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह तस्वीर एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन सात ‘स्विंग राज्यों’ के नतीजों पर निर्भर करेगा। पेन्सिलवेनिया तथा कई अन्य राज्यों में मतदान अभी जारी है जबकि इसके साथ ही इन राज्यों में प्रारंभिक मतपत्रों और डाक से आए मतों की गिनती भी जारी है। मतगणना के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हैरिस पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन राज्यों में आगे हैं।
कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया,वर्जीनिया कोलोराडो से चुनाव जीत लिया है जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलाइना, आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उटाह से जीत हासिल की है। कमला हैरिस ने मेन में फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में जीत दर्ज की और एक निर्वाचक मंडल वोट हासिल किया। उन्होंने कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन में भी जीत हासिल की है।
डेमोक्रेट सुहास सुब्रमण्यम ने उत्तरी वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करने वाली अमेरिकी सदन की एक सीट के लिए चुनाव जीत लिया है। अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के। बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है।
जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल वोट दिए जाते हैं। कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है।