"जब भारत-पाकिस्तान आ गए थे परमाणु युद्ध की कगार पर...", माइक पोम्पिओ के दावे पर अमेरिका ने बनाई दूरी

By अंजली चौहान | Published: January 26, 2023 02:36 PM2023-01-26T14:36:22+5:302023-01-26T14:46:09+5:30

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने अपनी किताब में भारत और पकिस्तान को लेकर बड़ा दावा किया है। माइक पोम्पिओ के दावे से अमेरिका ने खुदको अलग किया है और इसे उनका निजी बयान बताया।

US distances itself from Mike Pompeo book claims India Pakistan were on brink of nuclear war | "जब भारत-पाकिस्तान आ गए थे परमाणु युद्ध की कगार पर...", माइक पोम्पिओ के दावे पर अमेरिका ने बनाई दूरी

(photo credit:Mike Pompeo twitter)

Highlightsबालाकोट स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होने के हालात बने- माइक पोम्पिओ।अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने अपनी किताब में भारत और पकिस्तान को लेकर बड़ा दावा किया है।माइक पोम्पिओ के दावे से अमेरिका ने खुदको अलग किया है और इसे उनका निजी बयान बताया।

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की किताब 'नेवर गिव एन इंच, फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव' में भारत को लेकर किए गए दावों पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका ने माइक के दावों से किनारा करते हुए कहा कि ये उनका निजी विचार है, इससे अमेरिका का कोई संबंध नहीं है। 

दरअसल, पोम्पिओ ने अपनी किताब में दावा किया है कि साल 2019 में भारत और पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब आ गए थे। साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सैनिकों के काफिले में आतंकी हमला हुआ था। इस हादसे में करीब 40 सैनिक मारे गए थे। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बालाकोट सर्जिकल स्टाइक की थी। भारत सरकार ने इस हवाई हमले में दावा किया था कि उन्होंने कई चरमपंथियों का मार गिराया है। 

इस घटना का जिक्र करते हुए पोम्पिओ ने अपनी नई किताब में लिखा कि उनकी उस समय भारत की विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज से बात हुई थी। सुषमा स्वराज ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान 2019 में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा था।

हालांकि, पोम्पिओ के इस दावे पर अभी तक भारत और पाकिस्तान की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। दोनों देशों की ओर से इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

किताब में क्या लिखा पोम्पिओ ने?

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि वह 2019 में 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई गए हुए थे। उस दौरान ही ये घटना हुई। हनोई में उन्हें भारतीय समकक्ष का फोन आया। कॉल पर उन्होंने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने परमाणु हमले की तैयारी कर ली है और भारत भी अपनी तैयारियां शुरू करने का विचार कर रहा है। मैंने उन्होंने कॉल पर आश्वासन दिया की अभी कुछ करने की जरूरत नहीं है और मुझे चीजें ठीक करने के लिए कुछ समय दें। 

उन्होंने कहा कि वह रातभर इस कोशिशों में लगे रहे कि परमाणु युद्ध न हो। इस युद्ध को रोकने के लिए पोम्पिओ ने दोनों देशों के अधिकारियों से बातचीत की और युद्ध न करने की अपील की। 

Web Title: US distances itself from Mike Pompeo book claims India Pakistan were on brink of nuclear war

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे