लाइव न्यूज़ :

अमेरिका: फ्लॉयड की हत्या के मामले में चाउविन ने संघीय आरोप स्वीकार किए

By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:35 IST

Open in App

सेंट पॉल (अमेरिका), 15 दिसंबर (एपी) मिनियापोलिस के पूर्व श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के नागरिक अधिकारों के उल्लंघन के संघीय आरोपों को बुधवार को स्वीकार कर लिया।

चाउविन के अपराध स्वीकार करने का अर्थ है कि उसे जनवरी में संघीय मुकदमे का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन सजा सुनाए जाने के दौरान उसे और अधिक वर्ष सलाखों के पीछे काटने पड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि श्वेत पुलिसकर्मी चाउविन ने 25 मई, 2020 को अमेरिका के मिनियापोलिस की एक गली में फ्लॉयड को जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन को अपने घुटने से नौ मिनट से अधिक समय तक दबाए रखा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। फ्लॉयड ने उसे छोड़ने की गुहार लगाते हुए कहा था कि ‘‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं’’, जिसे चाउविन ने अनेदखा कर दिया था। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका के कई हिस्सों में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (अश्वेतों का जीवन मायने रखता है) के बैनर तले बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। कुछ विरोध प्रदर्शनों में हिंसा भी हुई थी। इसके बाद दुनिया के कई देशों में अश्वेत नागरिकों के अधिकारों को लेकर इस तरह के प्रदर्शन आयोजित किए गए।

चाउविन ने सितंबर में स्वयं को नागरिक अधिकारों के उल्लंघन के आरोपों के तहत निर्दोष बताया था, लेकिन बुधवार को पेशी के दौरान उसने आरोप स्वीकार कर लिए।

चाउविन को हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था और उसे 22 साल छह महीने कैद की सजा सुनाई गई थी। इस साल की शुरुआत में तीन अन्य पूर्व अधिकारियों - थॉमस लेन, जे कुएंग और तो थाओ - को चाउविन के साथ संघीय आरोपों में अभ्यारोपित किया गया था। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ जनवरी में सुनवाई होने की संभावना है।

चाउविन के खिलाफ संघीय आरोपों में दो अन्य आरोपों को शामिल गया। इनमें कहा गया था कि चाउविन ने फ्लॉयड की गर्दन पर घुटना रखकर उसे उसके अधिकारों से वंचित रखा क्योंकि उसके हाथ बंधे हुए थे और वह विरोध नहीं कर रहा था और इसके बाद उसे चिकित्सकीय सहायता भी मुहैया नहीं कराई गई।

मिनिसोटा में अच्छे व्यवहार वाले प्रतिवादी अपनी सजा का दो-तिहाई हिस्सा जेल में काटते हैं और शेष एक-तिहाई हिस्से के लिए उन्हें पैरोल पर रिहा किया जाता है। इस फॉर्मूले के तहत, इस बात की संभावना है कि चाउविन को जेल में 15 साल और पैरोल पर साढ़े सात साल की सजा काटनी पड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

क्रिकेटIND vs SA: 1-1 से बराबर पर सीरीज?, पहले टी20 मैच खेलेंगे उपकप्तान शुभमन गिल

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए