अमेरिका में नहीं थम रहा गोलीबारी का सिलसिला; कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग से 7 लोगों की मौत, आरोपी गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: January 24, 2023 12:05 PM2023-01-24T12:05:23+5:302023-01-24T12:05:23+5:30

गौरतलब है कि कैलिफोर्निया में गोलीबारी का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां सामूहिक गोलीबारी के कारण कई लोगों की जान चली गई है।

US California shootings 7 dead 1 critically accused arrested | अमेरिका में नहीं थम रहा गोलीबारी का सिलसिला; कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग से 7 लोगों की मौत, आरोपी गिरफ्तार

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsअमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी से 7 लोगों की मौत। कैलिफोर्निया में सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है।शहर में तीन दिनों के भीतर दो बड़ी घटनाएं होने से लोगों में दहशत फैल गई है।

कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी की दो बड़ी घटनाओं के होने से सनसनी मच गई है। ये घटना मंगलवार को हॉफ मून बे शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई, जहां सामूहिक गोलीबारी में आरोपी ने लोगों को अपना शिकार बनाया। इस घटना में 7 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। गौरतलब है कि कैलिफोर्निया में बीते तीन दिनों में ये दूसरी सामूहिक गोलीबारी की सबसे बड़ी घटना है। 

जानकारी के मुताबिक, फायरिंग में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। वहीं, तीन अन्य लोग घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृत मिले। 

यूएस मीडिया के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस ने इस संबंध में एक 67 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है। संदिग्ध की पहचान झाओ चुनली के रूप में हुई है जो स्थानीय निवासी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के साथ ही उसकी कार भी बरामद की गई है जिसमें हथियार मिला है। 

मोंटेरे पार्क गोलीबारी में मारे गए थे 10 लोग 

गौरतलब है कि कैलिफोर्निया में गोलीबारी का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां सामूहिक गोलीबारी के कारण कई लोगों की जान चली गई है। इससे पहले रविवार को कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में ताबड़तोड़ फायरिंग के कारण 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। ये घटना उस समय हुई जब लोग चाइनीज न्यू ईयर मना रहे थे। इसी दौरान 72 साल के हमलावर ने लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 

गोलीबारी की वारदात यहीं नहीं थमी बल्कि हमलावर बच्चों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। अमेरिका के आइओवा के डेस मोइनेस के एक स्कूल में फायरिंग के कारण मासूम बच्चों की जान चली गई। यहां फायरिंग में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ में जुट गई। 

Web Title: US California shootings 7 dead 1 critically accused arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे