रूस में अमेरिका के राजदूत विचार-विमर्श करने लौटेंगे वतन

By भाषा | Published: April 21, 2021 11:05 AM2021-04-21T11:05:20+5:302021-04-21T11:05:20+5:30

US ambassador to Russia will return to his country to discuss | रूस में अमेरिका के राजदूत विचार-विमर्श करने लौटेंगे वतन

रूस में अमेरिका के राजदूत विचार-विमर्श करने लौटेंगे वतन

मास्को, 21 अप्रैल (एपी) रूस और अमेरिका के संबंधों में तनाव गहराने के बीच रूस के लिए अमेरिका के राजदूत ने कहा है कि वह विचार-विमर्श के लिए स्वदेश जायेंगे।

रूस ने कहा है उसने राजदूत जॉन सुलिवन को विचार-विमर्श के लिए जाने का आदेश नहीं दिया है और मौजूदा तनाव के बीच उनसे केवल यह सिफारिश की है कि वह ऐसा कर सकते हैं।

सुलिवन ने एक बयान में कहा कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के सदस्यों के साथ अमेरिका-रूस संबंधों पर चर्चा के लिए इस सप्ताह अमेरिका लौटने वाले हैं। सुलिवन ने कहा कि वह अगले कुछ हफ्ते में मास्को वापस आ जाएंगे।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को कहा कि सुलिवन को निष्कासित नहीं किया गया है और ना ही उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया गया है लेकिन वह अपने परिवार से मिलने और सलाह-मशविरा के लिए आएंगे।

प्राइस ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह आगामी हफ्तों में मॉस्को जाएंगे।’’

सुलिवन ने कहा ‘‘पिछले करीब एक साल से मैंने अपने परिवार को भी नहीं देखा है। जाने की एक वजह यह भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US ambassador to Russia will return to his country to discuss

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे