अल कायदा प्रमुख आसिम उमर ढेर, अफगानिस्तान और यूएस ने मार गिराया, यह भारत में पैदा हुआ था

By भाषा | Published: October 8, 2019 07:36 PM2019-10-08T19:36:45+5:302019-10-08T20:25:07+5:30

अफगान अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने ट्विटर पर बताया कि पाकिस्तानी नागरिक और एक्यूआईएस के सरगना आसिम उमर को संगठन के छह अन्य सदस्यों के साथ ढेर कर दिया गया है। इन छह सदस्यों में अधिकतर पाकिस्तानी थे।

US-Afghanistan security forces killed Pakistani civilian and AQIS leader Asim Umar | अल कायदा प्रमुख आसिम उमर ढेर, अफगानिस्तान और यूएस ने मार गिराया, यह भारत में पैदा हुआ था

बलों ने एक संयुक्त अभियान में पिछले महीने मार गिराया था।

Highlightsउन्होंने बताया कि इन आतंकियों को दक्षिणी हेलमंद प्रांत में ढेर किया गया था।उन्होंने बताया कि उमर को तालिबान के एक परिसर में ‘दफन’ कर दिया गया है। 

अमेरिका और अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में अल कायदा की दक्षिण एशिया शाखा के सरगना को पिछले महीने ढेर कर दिया है।

अफगान अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) का गठन 2014 में हुआ था और तभी से आसिम उमर इसका सरगना था। सुरक्षा बलों ने हेलमंद प्रांत के मूसा कला जिले में 23 सितंबर को तालिबान के एक परिसर पर छापा मारा था।

उस छापेमारी में एक्यूआईएस का सरगना उमर मारा गया। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) ने ट्विटर पर बताया कि उमर पाकिस्तानी नागरिक था, लेकिन इस तरह का दावा करने वाली कुछ रिपोर्टें थी कि वह भारत में पैदा हुआ था।

एनडीएस ने ट्विटर पर बताया कि उमर के साथ संगठन के छह अन्य सदस्यों को भी मार गिराया है। उनमें से अधिकतर पाकिस्तानी थे। उन्होंने बताया कि उमर को तालिबान के एक परिसर में ‘दफन’ कर दिया गया है। यह छापेमारी 22-23 सितंबर की रात को की गई थी जिसके लिए अमेरिका ने हवाई सहयोग दिया था।

अधिकारियों ने कहा कि वे अभियान के दौरान बच्चों समेत 40 आम लोगों की मौत होने का दावा करने वाली रिपोर्टों की जांच कराएंगे। एनडीएस ने कहा कि छापेमारी में मारे गए एक्यूआईएस के छह अन्य सदस्यों में एक की पहचान ‘रेहान’ के तौर पर हुई है। वह अल कायदा के सरगना एमन अल जवाहिरी का सहायक था। अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। 

Web Title: US-Afghanistan security forces killed Pakistani civilian and AQIS leader Asim Umar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे