कोरोना संकटः अमेरिका में धीरे-धीरे सुधर रहे हैं हालात, पिछले 24 घंटों में 1237 लोगों की मौत 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 17, 2020 07:45 AM2020-05-17T07:45:26+5:302020-05-17T07:50:20+5:30

दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस के कुल मामले 47 लाख, 20 हजार से अधिक सामने आ चुके हैं। इस घातक वायरस से 3 लाख, 13 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।

United States adds 1237 coronavirus deaths in 24 hours says Johns Hopkins | कोरोना संकटः अमेरिका में धीरे-धीरे सुधर रहे हैं हालात, पिछले 24 घंटों में 1237 लोगों की मौत 

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1237 लोगों की मौत हो गई है।अमेरिका में मरने वालों की संख्या 88 हजार से अधिक हो गई है।

वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है। पिछले 24 घंटों में 1237 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 88 हजार से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई है। बता दें, अमेरिका कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1237  मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 88 हजार, 730 पहुंच गया है। वहीं कोविड-19 के 14 लाख, 66 हजार 682 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं अगर दुनिया की बात करें तो अभी तक कोरोना वायरस के कुल मामले 47 लाख, 20 हजार से अधिक सामने आ चुके हैं। इस घातक वायरस से 3 लाख, 13 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 18 लाख, 11 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। कुल मिलाकर कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में अमेरिका, स्पेन, रूस, यूके, ब्राजील, इटली,  फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान और भारत हैं।


इधर, कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका चीन पर आग बबूला है। अमेरिका सरकार ने चीन की प्रौद्योगिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हुवावेई पर कुछ नए प्रतिबंध लगाए हैं। इसके तहत हुवावेई की अमेरिकी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की क्षमता पर अंकुश लगाया गया है। इससे उद्योग विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर अमेरिका-चीन विवाद और बढ़ सकता है। 

वहीं, भारतीय-अमेरिकी को महान वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिल कर कोविड-19 का टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं। इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जतायी कि इस साल के अंत तक या उससे कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाजार में उपलब्ध हो सकता है। 

Web Title: United States adds 1237 coronavirus deaths in 24 hours says Johns Hopkins

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे