संयुक्त राष्ट्र ने स्कूलों, शिक्षकों और बच्चों पर हमलों की निंदा की

By भाषा | Updated: October 30, 2021 16:38 IST2021-10-30T16:38:39+5:302021-10-30T16:38:39+5:30

UN condemns attacks on schools, teachers and children | संयुक्त राष्ट्र ने स्कूलों, शिक्षकों और बच्चों पर हमलों की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र ने स्कूलों, शिक्षकों और बच्चों पर हमलों की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, 30 अक्टूबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने स्कूलों, शिक्षकों और बच्चों पर हमलों की कड़ी निंदा की है और सभी पक्षों से शिक्षा के अधिकार को बढ़ावा देने का आह्वान किया है।

परिषद द्वारा शुक्रवार को 15-0 मतों से अपनाए गए एक प्रस्ताव में ‘‘जीवन रक्षक माहौल’’ प्रदान करने में शिक्षा की ‘‘अमूल्य भूमिका’’ पर जोर दिया गया। इसमें कहा गया है कि शिक्षा का शांति तथा सुरक्षा प्राप्त करने में योगदान है।

नाइजर के साथ प्रस्ताव को प्रायोजित करने वाली नॉर्वे की संयुक्त राष्ट्र में राजदूत मोना जुल ने मतदान के बाद परिषद से कहा, ‘‘पहली बार, सुरक्षा परिषद ने शिक्षा की सुरक्षा के लिए विशिष्ट रूप से समर्पित एक प्रस्ताव अपनाया है।’’

उन्होंने परिषद से कहा, ‘‘दुनियाभर में शिक्षा पर हमले हो रहे हैं। वर्ष 2014 और 2019 के बीच 11,000 हमलों ने कम से कम 93 देशों में 22,000 से अधिक छात्रों और शिक्षकों को नुकसान पहुंचाया।’’

प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों से ‘‘स्कूल और शिक्षण संस्थानों के खिलाफ हमलों और खतरों को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करने का आग्रह किया गया है।’’

परिषद ने ‘‘गहरी चिंता व्यक्त की कि लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा में योगदान के लिए हमलों का निशाना बनाया जा सकता है। इस तरह के हमलों में बलात्कार, यौन हिंसा और यौन दासता शामिल हो सकते हैं।’’ परिषद के सदस्यों ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों से ‘‘लड़कियों के शिक्षा के अधिकार के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN condemns attacks on schools, teachers and children

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे