संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इजराइल-गाजा के बीच हुए संघर्ष विराम का स्वागत किया

By भाषा | Updated: May 21, 2021 13:48 IST2021-05-21T13:48:02+5:302021-05-21T13:48:02+5:30

UN chief welcomed Israeli-Gaza ceasefire | संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इजराइल-गाजा के बीच हुए संघर्ष विराम का स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इजराइल-गाजा के बीच हुए संघर्ष विराम का स्वागत किया

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 21 मई संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतेरस ने 11 दिनों के ‘खूनी संघर्ष’ के बाद गाजा और इजराइल के बीच हुए संघर्ष विराम का स्वागत किया है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इजराइली और फलस्तीनी नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे शांति कायम करने से परे जाकर ‘गंभीर वार्ता’ शुरू करें ताकि इस संघर्ष के मूल का समाधान किया जा सके।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतेरस ने संघर्ष विराम की घोषणा के बाद कहा, ‘‘मैं गाजा और इजराइल के बीच 11 दिनों की खूनी शत्रुता के बाद घोषित संघर्ष विराम का स्वागत करता हूं। मैं हिंसा के पीड़ितों और उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

गौरतलब है कि 19 मई तक इस संघर्ष में 208 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है जिनमें करीब 60 बच्चे शामिल हैं। वहीं इजराइल में भी दो बच्चों सहित 12 लोगों की जान गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN chief welcomed Israeli-Gaza ceasefire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे