भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से संयुक्त राष्ट्र गंभीर चिंता में, पुलवामा हमले को लेकर दोनों देशों को दिए ये निर्देश

By पल्लवी कुमारी | Published: February 20, 2019 11:37 AM2019-02-20T11:37:06+5:302019-02-20T11:37:06+5:30

पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। आतंकी ने सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती हमला किया था। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

UN Chief Antonio Guterres Deeply Concerned At Increase In Tensions between IND-PAK over Pulwama | भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से संयुक्त राष्ट्र गंभीर चिंता में, पुलवामा हमले को लेकर दोनों देशों को दिए ये निर्देश

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से संयुक्त राष्ट्र गंभीर चिंता में, पुलवामा हमले को लेकर दोनों देशों को दिए ये निर्देश

Highlightsसंयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन ने महासचिव के साथ बैठक का अनुरोध किया है।पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आंतकी हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र गंभीर चिंता में है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बयान जारी करते हुए कहा है, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।  पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। आतंकी ने सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती हमला किया था। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। गुतारेस ने आतंकवादी हमले की पिछले सप्ताह कड़ी निंदा की थी। 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि वे पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को कम करने के लिए 'तत्काल कदम' उठाएं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने 19 फरवरी को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''महासचिव ने दोनों देश भारत-पाकिस्तान से अत्यधिक संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। यदि दोनों देश राजी होते हैं तो वह मध्यस्थता के लिए हमेशा तैयार हैं।'' 

प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच हालात देखकर, हम पुलवामा में 14 फरवरी को भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने को लेकर काफी चिंतित हैं।'' इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन दुजारिक बताया कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के मिशन ने महासचिव के साथ बैठक का अनुरोध किया है।

स्टीफन दुजारिक ने कहा, 'हमने संयुक्त राष्ट्र को पत्र भेजे जाने संबंधी प्रेस रिपोर्ट देखी हैं। जहां तक हमें पता चला है, अभी तक ऐसा कोई पत्र मिला नहीं है।'' संयुक्त राष्ट्र ने कहा, हम पुलवामा हमले में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमला करने वालों को न्याय के दायरे में लाए जाने का आह्वान करते हैं।'' 

19 फरवरी को ही इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

Web Title: UN Chief Antonio Guterres Deeply Concerned At Increase In Tensions between IND-PAK over Pulwama

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे