ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जलवायु मुद्दे पर अमेरिका के रुख का स्वागत किया
By भाषा | Updated: September 22, 2021 01:00 IST2021-09-22T01:00:26+5:302021-09-22T01:00:26+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जलवायु मुद्दे पर अमेरिका के रुख का स्वागत किया
न्यूयार्क, 21 सितंबर (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के बाद जो बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से वाशिंगटन में ‘‘एक अलग तरह का माहौल’’ बना है जिससे जलवायु परिवर्तन पर बात करने की शीघ्रता देखने को मिल रही है।
जॉनसन ने कहा कि अमेरिकी सरकार जलवायु परिवर्तन पर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
ब्रिटेन ने बाइडन द्वारा मंगलवार को की गई इस घोषणा का स्वागत किया की जलवायु परिवर्तन की समस्या ने निपटने में अमेरिका अपना योगदान दोगुना करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।