ब्रिटेन पुलिस ने लीवरपूल टैक्सी में विस्फोट मामले में गिरफ्तार चार व्यक्तियों को रिहा किया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 16:00 IST2021-11-16T16:00:11+5:302021-11-16T16:00:11+5:30

UK police release four men arrested in Liverpool taxi blast case | ब्रिटेन पुलिस ने लीवरपूल टैक्सी में विस्फोट मामले में गिरफ्तार चार व्यक्तियों को रिहा किया

ब्रिटेन पुलिस ने लीवरपूल टैक्सी में विस्फोट मामले में गिरफ्तार चार व्यक्तियों को रिहा किया

लंदन, 16 नवंबर (एपी) ब्रिटिश पुलिस ने लीवरपूल टैक्सी बम विस्फोट मामले में आतंकवाद कानून के तहत गिरफ्तार किये गये चार व्यक्तियों को रिहा कर दिया और कहा है कि वह इस विस्फोट में मारे गये संदिग्ध हमलावर की मंशा समझने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, बम हमलावर का नाम इमाद अल स्वीलमीन (32) था जो कई साल पहले शरण लेने के लिए ब्रिटेन पहुंचा था। उसने 2017 में ईसाई धर्म ग्रहण कर लिया था।

रविवार की सुबह लीवरपूल वीमेंस अस्पताल से बाहर वाहन में विस्फोट हुआ था और अल स्वीलमीन एवं टैक्सी चालक की मौत हो गयी थी।

पुलिस ने इस विस्फोट को आतंकवादी गतिविधि करार दिया है लेकिन उसका कहना है कि वह अब भी इसका मकसद ढूंढने में जुटी है।

इस संबंध में चार लोगों को आतंकवाद कानून के तहत हिरासत में लिया गया जिन्हें बृहस्पतिवार को रिहा कर दिया गया। चारों की उम्र 20 साल के आसपास है।

उत्तर पश्चिम इंग्लैंड की आतंकवाद निरोधक पुलिस व्यवस्था के प्रमुख रूस जैक्सन ने कहा, ‘‘ गिरफ्तार किये गये चारों व्यक्तियों से पूछताछ के बाद हम उनकी बातों से संतुष्ट हैं और उन्हें पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK police release four men arrested in Liverpool taxi blast case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे