ब्रिटेन के राज्य मंत्री मार्क फील्ड ने किया दुर्व्यवहार, जांच होने तक वह एक मंत्री के तौर पर निलंबित रहेंगे

By भाषा | Published: June 21, 2019 08:01 PM2019-06-21T20:01:04+5:302019-06-21T20:01:04+5:30

एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए ब्रिटेन के राज्य मंत्री मार्क फील्ड गुरुवार को लंदन के मैंशन हाउस में औपचारिक रात्रिभोज कार्यक्रम में अतिथि थे, जहां ब्रिटेन के चांसलर फिलिप हैमंड जब ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति पर मुख्य वक्ता के तौर पर भाषण दे रहे थे, तब पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस की महिला प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बीच में बाधित किया।

UK: Minister suspended after being accused of assaulting Greenpeace activist. | ब्रिटेन के राज्य मंत्री मार्क फील्ड ने किया दुर्व्यवहार, जांच होने तक वह एक मंत्री के तौर पर निलंबित रहेंगे

विपक्षी दलों के कई सांसदों ने फील्ड के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके इस्तीफे की मांग की है। 

Highlightsप्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने फुटेज देखा और उसे काफी चिंताजनक पाया है। पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले की रिपोर्टों की जांच कर रहे हैं।’’लंदन पुलिस ने इसकी पुष्टि की कि उसे हमले की रिपोर्ट मिली है और वे इसकी जांच कर रहे हैं।

ब्रिटेन के विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) में भारत मामलों के प्रभारी मंत्री को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। उन्हें एक फुटेज में लंदन में एक राजनीतिक कार्यक्रम में एक पर्यावरण संगठन की कार्यकर्ता को जबरन बाहर निकालते हुये दिखाया गया।

एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए ब्रिटेन के राज्य मंत्री मार्क फील्ड गुरुवार को लंदन के मैंशन हाउस में औपचारिक रात्रिभोज कार्यक्रम में अतिथि थे, जहां ब्रिटेन के चांसलर फिलिप हैमंड जब ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति पर मुख्य वक्ता के तौर पर भाषण दे रहे थे, तब पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस की महिला प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बीच में बाधित किया।

इस दौरान फील्ड अपनी सीट से उठकर उनमें से एक को जबरन बाहर की तरफ धकेलते हुये कैमरे में कैद हो गये। ग्रीनपीस ने मंत्री पर उनके विरोध पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया और जांच की मांग की। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच होने तक वह एक मंत्री के तौर पर निलंबित रहेंगे।’’

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने फुटेज देखा और उसे काफी चिंताजनक पाया है। पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले की रिपोर्टों की जांच कर रहे हैं।’’ लंदन पुलिस ने इसकी पुष्टि की कि उसे हमले की रिपोर्ट मिली है और वे इसकी जांच कर रहे हैं, लेकिन मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। विपक्षी दलों के कई सांसदों ने फील्ड के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके इस्तीफे की मांग की है। 

Web Title: UK: Minister suspended after being accused of assaulting Greenpeace activist.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे