अमेरिका में एक उत्सव सभागार के बाहर गोलीबारी में दो की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

By भाषा | Updated: May 30, 2021 18:06 IST2021-05-30T18:06:34+5:302021-05-30T18:06:34+5:30

Two killed, over 20 injured in shooting outside a festive auditorium in the US | अमेरिका में एक उत्सव सभागार के बाहर गोलीबारी में दो की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

अमेरिका में एक उत्सव सभागार के बाहर गोलीबारी में दो की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

हायालिया (अमेरिका), 30 मई (एपी) साउथ फ्लोरिडा में एक उत्सव सभागार के बाहर गोलीबारी की एक घटना में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 20 से 25 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उत्तर पश्चिमी मियामी-डाडे काउंटी के एल. मुला बैंक्वेट में रविवार सुबह गोलियां चलनी शुरू हो गईं। यह स्थान हायालिया के नजदीक है। पुलिस ने मीडिया को यह जानकारी दी।

पुलिस निदेशक अल्फ्रेडो ‘फ्रेडी’ रमीरेज III ने बताया कि इस सभागार को एक संगीत समारोह के लिए किराये पर दिया गया था। यहां तीन लोग एक एसयूवी वाहन से आए और बाहर मौजूद लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। अधिकारियों का मानना है कि यह निशाना बनाकर की गई गोलीबारी है।

रमीरेज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ये नृशंस हत्यारे हैं और इन्होंने भीड़ पर बिना दया दिखाए गोली चलाई।’’

पुलिस ने बताया कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 25 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी की खबर नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, over 20 injured in shooting outside a festive auditorium in the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे