ब्रिटेन के कॉलेज में गोलीबारी में दो घायल, हथियार और चाकू के साथ एक शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 27, 2021 08:42 IST2021-04-27T08:22:08+5:302021-04-27T08:42:45+5:30

लंदन से करीब 51 किलोमीटर दूर वेस्ट ससेक्स में क्रॉली कॉलेज में गोलीबारी की ये घटना हुई है। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Two injured in firing incident in UK college, one arrested | ब्रिटेन के कॉलेज में गोलीबारी में दो घायल, हथियार और चाकू के साथ एक शख्स गिरफ्तार

ब्रिटेन के कॉलेज में गोलीबारी (फाइल फोटो)

Highlightsवेस्ट ससेक्स में क्रॉली कॉलेज में गोलीबारी की घटना, छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गयाइस मामले में 18 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास से चाकू और हथियार मिले हैंघटना में किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की सूचना नहीं है, लोगों को घटनास्थल के पास जाने से रोका जा रहा है

लंदन: इंग्लैंड के एक कॉलेज में सोमवार को गोलीबारी की घटना के बाद वहां के छात्रों और कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाला गया। कॉलेज के दो कर्मचारी घटना में मामूली रूप से घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि वे गोली लगने से घायल नहीं हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि वेस्ट ससेक्स में क्रॉली कॉलेज में हुई घटना के बाद उन्होंने 18 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हथियार और एक चाकू बरामद किया है। वेस्ट ससेक्स दक्षिणी लंदन से करीब 32 मील (51 किलोमीटर) दूर है।

आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। मुख्य अधीक्षक हावर्ड होजेज ने बताया कि अधिकारी आतंकवाद रोधी पुलिस के संपर्क में हैं और मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है। कॉलेज के अधिकारियों से गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद सशस्त्र पुलिस को घटनास्थल भेजा गया।

कॉलेज ने ट्वीट किया कि वह पुलिस से आगे की सूचना की प्रतीक्षा कर रहा है लेकिन उसे घटना में किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की सूचना नहीं है। कॉलेज के नजदीक काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं और लोगों से वहां नहीं जाने की अपील की गयी है।

Web Title: Two injured in firing incident in UK college, one arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे