ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके की दो खुराक 85-90 प्रतिशत प्रभावी : अध्ययन

By भाषा | Updated: May 21, 2021 15:48 IST2021-05-21T15:48:00+5:302021-05-21T15:48:00+5:30

Two doses of the Oxford / AstraZeneca vaccine are 85–90 percent effective: study | ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके की दो खुराक 85-90 प्रतिशत प्रभावी : अध्ययन

ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके की दो खुराक 85-90 प्रतिशत प्रभावी : अध्ययन

लंदन, 21 मई ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी इकाई पब्लिक हेल्थ इंग्लैण्ड (पीएचई) ने अपने पहले ‘निगरानी आंकड़े’ में पाया है कि कोविड-19 के लक्षणों को रोकने में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके की दो खुराक 85-90 प्रतिशत प्रभावी हैं।

स्वास्थ्य इकाई ने टीके की क्षमता का पता लगाने के लिए ‘प्रायोगिक आंकड़े’ की जगह पहली बार ‘निगरानी आंकड़े’ का हवाला दिया है।

पीएचई ने कहा, ‘‘पहली बार अपनाए गए नए आकलन से पता चला है कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके की दो खुराक लाक्षणिक रोग से 85 से 90 प्रतिशत सुरक्षा उपलब्ध कराती हैं।’’

ऑक्सफोर्ड/एस्ट्रोजेनेका के कोविड रोधी टीके का उत्पादन सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा भी किया जा रहा है और भारत में महामारी की रोकथाम के लिए इस टीके का इस्तेमाल ‘कोविशील्ड’ के रूप में हो रहा है।

ब्रिटेन के टीका मामलों के मंत्री नधीम जहावी ने कहा, ‘‘यह नया आंकड़ा टीके की दोनों खुराकों के शानदार प्रभाव को रेखांकित करता है और ऑक्सफोर्ड/एस्ट्रोजेनेका टीके की दूसरी खुराक 90 प्रतिशत तक सुरक्षा उपलब्ध करा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two doses of the Oxford / AstraZeneca vaccine are 85–90 percent effective: study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे