तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने भूकंप से प्रभावित 10 राज्यों में 3 महीने की आपातकाल की घोषणा

By रुस्तम राणा | Published: February 7, 2023 06:10 PM2023-02-07T18:10:54+5:302023-02-07T18:19:35+5:30

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को भूकंप से प्रभावित 10 प्रांतों में 3 महीने की आपात स्थिति की घोषणा की गई है।

Turkish President Erdogan declares 3-month state of emergency in 10 earthquake-affected states | तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने भूकंप से प्रभावित 10 राज्यों में 3 महीने की आपातकाल की घोषणा

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने भूकंप से प्रभावित 10 राज्यों में 3 महीने की आपातकाल की घोषणा

अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने देश में बड़े पैमाने पर भूकंप से प्रभावित 10 राज्यों में 3 महीने की आपात स्थिति की घोषणा की गई है। मंगलवार को तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलू ने तुर्की के राष्ट्रपति के हवाले से रिपोर्ट किया है। 

तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण धराशाई हुई इमारतों में से और शवों के बरामद होने से मृतकों का आंकड़ा पांच हजार की संख्या को पार कर गया है। हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढ़ने के लिए बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं। 

दुनियाभर के देशों ने बचाव एवं राहत कार्य के प्रयास में मदद के लिए टीम भेजी है। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि 24,400 से अधिक आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं। लेकिन सोमवार के भीषण भूकंप से बड़े इलाके के प्रभावित होने और अकेले तुर्की में ही लगभग 6,000 इमारतों के ढहने की पुष्टि के साथ उनके प्रयास बहुत कम साबित हो रहे हैं। 

आपदा में बचे हुए लोगों तक पहुंचने के प्रयास में शून्य से नीचे का तापमान और करीब 200 की संख्या में आए भूकंप के बाद के झटके भी बाधा बन रहे हैं, इससे अस्थिर ढांचों के भीतर लोगों को खोजना काफी खतरनाक हो गया है। 

   

Web Title: Turkish President Erdogan declares 3-month state of emergency in 10 earthquake-affected states

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे