तुर्की ने बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए पाक पीएम की यात्रा रद्द की, शहबाज शरीफ आज जाने वाले थे अंकारा

By अनिल शर्मा | Published: February 8, 2023 11:04 AM2023-02-08T11:04:33+5:302023-02-08T11:58:17+5:30

तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण अबतक करीब 8000 लोगों की मौत हो चुकी है। धराशायी हुई इमारतों में से अभी भी शव बरामद हो रहे हैं।

Turkey cancels Pak PM visit Amid Deadly Earthquakes citing busyness in rescue and relief operations | तुर्की ने बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए पाक पीएम की यात्रा रद्द की, शहबाज शरीफ आज जाने वाले थे अंकारा

तुर्की ने बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए पाक पीएम की यात्रा रद्द की, शहबाज शरीफ आज जाने वाले थे अंकारा

Highlightsपाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपनी संवेदना और एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुधवार को अंकारा की यात्रा करने वाले थे।पाकिस्तान विदेश कार्यालय के एक सूत्र के अनुसार पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने यात्रा रद्द कर दी। पाकिस्तान की सरकार ने मंगलवार तड़के राहत सामग्री और 50 सदस्यीय खोज और बचाव दल को एक विमान से तुर्की भेजा था।

तुर्की ने भीषण भूकंप आपदा के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की यात्रा को भूकंप बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त होने के हवाला देते हुए रद्द कर दिया है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय के एक सूत्र के अनुसार, तुर्की के अधिकारियों के अनुरोध पर शरीफ ने अपनी यात्रा रद्द कर दी क्योंकि अंकारा भूकंप बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त है।

इस्लामाबाद के एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी संवेदना और एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुधवार को अंकारा की यात्रा करने वाले थे। पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ बुधवार सुबह अंकारा के लिए रवाना होंगे।

ट्वीट में लिखा था- वह भूकंप के विनाश, जीवन की हानि और तुर्की के लोगों के लिए राष्ट्रपति (रेसेप तैयप) एर्दोगन के प्रति अपनी संवेदना और संवेदना व्यक्त करेंगे। प्रधानमंत्री की तुर्की यात्रा के कारण गुरुवार को बुलाई गई एपीसी को स्थगित किया जा रहा है, सहयोगी दलों के परामर्श से एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

पाकिस्तान की सरकार ने मंगलवार तड़के राहत सामग्री और 50 सदस्यीय खोज और बचाव दल को एक विमान से तुर्की भेजा था। पाकिस्तान ने कहा कि सीरिया और तुर्की के लिए बुधवार से दैनिक सहायता उड़ानें होंगी।

तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण अबतक करीब 8000 लोगों की मौत हो चुकी है। धराशायी हुई इमारतों में से अभी भी शव बरामद हो रहे हैं। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,926 तक पहुंच चुका है। भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।

भूकंप के केंद्र के दक्षिण पूर्व में स्थित हते में करीब 1500 इमारतें जमींदोज

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के केंद्र के दक्षिण पूर्व में स्थित हते में करीब 1500 इमारतें जमींदोज हो गईं और कई लोगों ने अपने परिजनों के मलबे में फंसे होने और किसी बचाव दल या मदद के नहीं पहुंचने की शिकायत की है। तुर्की के दक्षिण-पूर्वी प्रांत कहमनमारस में केंद्रित भूकंप ने दमिश्क और बेरूत के निवासियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया। सीरिया में ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ के मिशन प्रमुख सेबस्टियन गे ने कहा कि उत्तरी सीरिया में चिकित्सा कर्मी जी जान से जुटे हैं जो भारी संख्या में आये घायलों के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

 

Web Title: Turkey cancels Pak PM visit Amid Deadly Earthquakes citing busyness in rescue and relief operations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे