लाइव न्यूज़ :

ट्रंप की टिप्पणी हिंसा की घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार : ब्रिटिश गृह मंत्री

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:12 IST

Open in App

लंदन, सात जनवरी ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने वाशिंगटन डीसी स्थित ‘कैपिटल बिल्डिंग’ (अमेरिकी संसद भवन) में हुई हिंसा की बृहस्पतिवार को निंदा की और वहां प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच हुई झड़पों में चार लोगों की जान लेने वाली इस घटना के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया।

पटेल ने बीबीसी से कहा कि वे निवर्तमान राष्ट्रपति (ट्रंप) के शब्द थे, जिन्होंने हिंसा को तूल दिया और उन्होंने इसे शांत करने के लिए कुछ नहीं करने का ट्रंप पर आरोप भी लगाया।

पटेल ने कहा, ‘‘उनकी (ट्रंप की) टिप्पणी हिंसा का कारण बनी और अब तक उन्होंने इस हिंसा की निंदा नहीं की है, जो कि पूरी तरह से गलत चीज है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (ट्रंप ने) कल मूल रूप से कई टिप्पणी की, जिसने हिंसा भड़काने में मदद की और उन्होंने इसे शांत करने के लिए असल में कुछ नहीं किया...जो कुछ हम देख रहे हैं वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ’’

हजारों की संख्या में ट्रंप के समर्थकों ने बुधवार को यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोल दिया, जहां सांसद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत पर मुहर लगाने के लिए बैठक कर रहे थे। अमेरिकी संसद के दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा क्योंकि प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कर कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एवं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को व्यवस्थित तरीके से सत्ता का हस्तांतरण किया जाए।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिकी कांग्रेस(संसद) में शर्मनाक दृश्य देखने को मिला। अमेरिका लोकतंत्र के लिए दुनिया भर में जाना जाता है और अब यह जरूरी है कि (अमेरिका में) सत्ता का व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से हस्तांतरण हो।’’

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि सत्ता के कानून सम्मत एवं उपयुक्त हस्तांतरण में अड़चन डालने वाली इन कोशिशों को कहीं से भी न्योचित नहीं ठहराया जा सकता।

यूएस कैपिटल के हिंसक दृश्यों की ब्रिटेन में विभिन्न पार्टियों ने निंदा की। लेबर पार्टी के नेता सर केर स्टार्मर ने कहा कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जबकि स्कॉटिश प्रथम मंत्री निकोला स्टरजियोन ने इस घटना को बेहत डरावना करार दिया।

अब रिफॉर्म यूके के रूप में तब्दील हो चुकी ब्रेक्जिट पार्टी के नेता और ट्रंप के मित्र निगेल फराग ने भी ट्वीट किया, ‘‘कैपिटल हिल पर धावा बोलना गलत था। प्रदर्शनकारियों को अवश्य ही वहां से हटना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है

भारतLokmat National Conclave 2025: 'विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का अस्तित्व देश के आम नागरिकों के अधिकार, न्याय को सुनिश्चित करना है', पूर्व सीजेआई बीआर गवई बोले

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: 4 राज्यसभा सांसदों को मिला लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025, सुधा मूर्ति, डोला सेन, संजय सिंह और दिग्विजय सिंह

विश्व अधिक खबरें

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश