ट्रम्प ने कथित व्हिसलब्लोअर के नाम का ट्विटर पर किया खुलासा, लोगों ने जाहिर की नाराजगी

By भाषा | Published: December 30, 2019 05:33 AM2019-12-30T05:33:33+5:302019-12-30T05:33:33+5:30

ट्रम्प ने एक रीट्वीट किया था जिसमें महाभियोग से जुड़ा व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले सीआईए कर्मी का नाम शामिल है।

Trump revealed the name of the alleged whistleblower on Twitter, people expressed their displeasure | ट्रम्प ने कथित व्हिसलब्लोअर के नाम का ट्विटर पर किया खुलासा, लोगों ने जाहिर की नाराजगी

ट्रम्प ने कथित व्हिसलब्लोअर के नाम का ट्विटर पर किया खुलासा, लोगों ने जाहिर की नाराजगी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कराने वाला व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले व्यक्ति के नाम का ट्विटर पर खुलासा करने के बाद लोगों की नाराजगी का शिकार हुए ट्रम्प से उनकी ही पार्टी के नेताओं ने संयम बरतने की अपील की।

ट्रम्प ने एक रीट्वीट किया था जिसमें महाभियोग से जुड़ा व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले सीआईए कर्मी का नाम शामिल है। ट्रम्प का यह ट्वीट कानून के तहत व्हिसलब्लोअर को दी गई गोपनीयता की गारंटी का उल्लंघन करता प्रतीत होता है।

ट्रम्प के एक सहयोगी रिपब्लिकन सीनेटर जॉन केनेडी ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ से कहा, ‘‘यदि राष्ट्रपति थोड़ा कम ट्वीट करेंगे, तो इससे दिमाग को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन राष्ट्रपति को मेरी सलाह लेने की आवश्यकता नहीं है और न ही मैं उनसे ऐसी उम्मीद करता हूं।’’ 

Web Title: Trump revealed the name of the alleged whistleblower on Twitter, people expressed their displeasure

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे