ट्रंप ने वीजा प्रतिबंधों की अवधि बढ़ाई

By भाषा | Updated: January 1, 2021 11:10 IST2021-01-01T11:10:46+5:302021-01-01T11:10:46+5:30

Trump extended visa restrictions | ट्रंप ने वीजा प्रतिबंधों की अवधि बढ़ाई

ट्रंप ने वीजा प्रतिबंधों की अवधि बढ़ाई

सैन डिएगो, एक जनवरी (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महामारी के चलते ग्रीन कार्ड और कामकाजी वीजा पर लगी रोक की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। वहीं, दूसरी ओर एक संघीय अदालत ने इस नियम पर ट्रंप का समर्थन किया कि नए आव्रजकों को अपना खुद का स्वास्थ्य बीमा करवाना होगा।

वर्ष 2020 के अंतिम दिन हुए इन दो परिवर्तनों ने यह दिखाया कि कांग्रेस से समर्थन नहीं मिलने के बावजूद ट्रंप अमेरिका की आव्रजन नीति को और प्रतिबंधात्मक बनाने में सफल रहे हैं। वैसे नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप के कई फैसलों को पलटने का वादा किया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह कितनी जल्दी और किस हद तक संभव हो सकेगा।

संघीय न्यायाधीशों ने महामारी संबंधी वीजा प्रतिबंधों के असर को सीमित कर दिया था।

अप्रैल में ट्रंप ने उन ग्रीन कार्डों पर रोक लगा दी थी जो मुख्य रूप से अमेरिका में पहले से रह रहे लोगों के परिजनों के लिए जारी किए गए थे। ट्रंप ने जून में एच-1बी वीजा, एच-2बी वीजा, जे-1 वीजा और एल-1 वीजा पर भी रोक लगा दी थी और कहा था कि इन कदमों से महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में अमेरिकी लोगों की नौकरियां बचाई जा सकेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump extended visa restrictions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे