संकट में घिरे कैनसास के सांसद एक महीने में दूसरी बार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 30, 2021 16:40 IST2021-11-30T16:40:54+5:302021-11-30T16:40:54+5:30

Troubled Kansas MP arrested for second time in a month | संकट में घिरे कैनसास के सांसद एक महीने में दूसरी बार गिरफ्तार

संकट में घिरे कैनसास के सांसद एक महीने में दूसरी बार गिरफ्तार

लॉरेंस (अमेरिका), 30 नवंबर (एपी) शराब के नशे में गाड़ी चलाने के संदेह में एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार कैनसास से 21 वर्षीय सांसद को गिरफ्तार किया गया और इसके बाद उनके इस्तीफे या पद से हटाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी हैं।

कैनसास हाईवे पेट्रोल ने कहा कि शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे कैनसास के एक सैनिक ने लॉरेंस के करीब अंतरराज्यीय 70 पर आरोन कोलमैन को गिरफ्तार किया। कोलमैन को डगलस काउंटी जेल ले जाया गया। घंटों बाद उन्हें जमानत मिल गई और वह रिहा हो गए।

इस मामले में सोमवार सुबह तक कोलमैन की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।

गिरफ्तारी के समय, कोलमैन 30 अक्टूबर को घरेलू बैटरी (मामूली हिंसा) में की गई गिरफ्तारी के बाद बॉन्ड पर बाहर थे। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, उस मामले में, उन्होंने एक लड़ाई में अपने 18 वर्षीय भाई को कथित तौर पर धक्का दिया, मारा और उन पर थूका था।

कैनसास के डेमोक्रेट सांसद 2020 में निर्वाचन के बाद पदभार ग्रहण करने से पहले से ही विवादों में घिर गए थे और उन्होंने पूर्व में लड़कियों और युवतियों के खिलाफ दुर्व्यवहारों को स्वीकार किया। एक विधायी समिति ने फरवरी में कोलमैन को उन दुर्व्यवहारों के लिए लिखित रूप से फटकार लगाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Troubled Kansas MP arrested for second time in a month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे