चिकित्सा फर्जीवाड़े के आरोप में कैसर पर्मानेंटे के खिलाफ मुकदमा शुरू

By भाषा | Updated: July 31, 2021 15:40 IST2021-07-31T15:40:03+5:302021-07-31T15:40:03+5:30

Trial begins against Kaiser Permanente for medical fraud | चिकित्सा फर्जीवाड़े के आरोप में कैसर पर्मानेंटे के खिलाफ मुकदमा शुरू

चिकित्सा फर्जीवाड़े के आरोप में कैसर पर्मानेंटे के खिलाफ मुकदमा शुरू

सैन फ्रांसिस्को, 31 जुलाई (एपी) अमेरिका सरकार ने चिकित्सा संबंधी फर्जीवाड़े के आरोप में स्वास्थ्य देखभाल समूह कैसर पर्मानेंटे के खिलाफ मुकदमा शुरू किया है।

संघीय सरकार का आरोप है कि समूह ने अधिक भुगतान प्राप्त करने के वास्ते अनावश्यक चिकित्सा जांच कराने के लिए डॉक्टरों पर दबाव बनाया।

अमेरिका के न्याय विभाग ने बृहस्पतिवार को यहां स्थित एक संघीय अदालत में स्वास्थ्य देखभाल समूह के खिलाफ वाद दायर किया जिससे छह लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों को बल मिलता है।

कैलिफोर्निया के ओकलैंड आधारित कैसर पर्मानेंटे कई कंपनियों को मिलाकर बना स्वास्थ्य देखभाल समूह है जो अमेरिका में गैर लाभ प्राप्त सबसे बड़ी चिकित्सा योजनाओं में से एक का संचालन करता है। देश में इसके एक करोड़ 20 लाख से अधिक सदस्य तथा दर्जनों चिकित्सा केंद्र हैं।

समूह के खिलाफ दायर वाद में आरोप लगाया गया है कि इसने अधिक भुगतान प्राप्त करने के वास्ते अनावश्यक चिकित्सा जांच कराने के लिए डॉक्टरों पर दबाव बनाया।

मामले से जुड़े एक वकील ने कहा कि यदि सरकार यह मुकदमा जीत जाती है तो समूह पर करोड़ों डॉलर का जुर्माना लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trial begins against Kaiser Permanente for medical fraud

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे