शीर्ष यूरोपीय अदालत ने जर्मनी को उच्च वायु प्रदूषण के लिये ठहराया जिम्मेदार

By भाषा | Updated: June 3, 2021 17:39 IST2021-06-03T17:39:17+5:302021-06-03T17:39:17+5:30

Top European court holds Germany responsible for high air pollution | शीर्ष यूरोपीय अदालत ने जर्मनी को उच्च वायु प्रदूषण के लिये ठहराया जिम्मेदार

शीर्ष यूरोपीय अदालत ने जर्मनी को उच्च वायु प्रदूषण के लिये ठहराया जिम्मेदार

बर्लिन, तीन जून (एपी) यूरोपीय संघ की शीर्ष अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि जर्मनी 2010 से 2016 के बीच कई क्षेत्रों में “व्यवस्थित रूप से और लगातार” डीजल इंजनों से निकलने वाली हानिकारक गैस नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड (एनओ2) की सीमा को पार कर गया है।

‘द यूरोपियन कोर्ट ऑफ जस्टिस’ ने जर्मनी को 89 क्षेत्रों में से 26 क्षेत्रों में वार्षिक तय सीमा से ज्यादा नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड उत्सर्जित करने का दोषी पाया है। जिन स्थानों पर नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन तय सीमा से ज्यादा था उनमें बर्लिन, हैमबर्ग, कोलोन, डसेलडॉर्फ, म्यूनिख और स्ट्टगार्ट इलाके शामिल हैं।

इसमें पाया गया कि स्ट्टगार्ट और राइन-मेन क्षेत्र में प्रति घंटा उत्सर्जन को तय सीमा से ज्यादा पाया गया। राइन-मेन क्षेत्र में फ्रैंकफर्ट भी शामिल है।

यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग द्वारा 2018 में यह मामला अदालत में उठाया गया था।

अदालत ने कहा कि जर्मनी नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड की सीमा को उक्त अवधि में यथासंभव कम रखने के लिये वायु गुणवत्ता योजना के उपायों को लागू करने में भी नाकाम रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top European court holds Germany responsible for high air pollution

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे