Tokyo 2020 की शुरुआत आज, रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं तीरंदाज दीपिका कुमारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2021 07:57 AM2021-07-23T07:57:01+5:302021-07-23T08:04:53+5:30

ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन भले आज हो रहा हो लेकिन कई सारी क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं, इसी कड़ी में वर्ल्ड चैंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी को रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

Tokyo 2020: 28 atheletes take part in opening ceremony today | Tokyo 2020 की शुरुआत आज, रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं तीरंदाज दीपिका कुमारी

Tokyo 2020 की शुरुआत आज, रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं तीरंदाज दीपिका कुमारी

Highlightsउद्घाटन समारोह में शामिल होंगे 28 खिलाड़ी और अधिकारीफ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन होंगे मुख्य अतिथिदर्शकों के बिना आयोजित होगा उद्घाटन समारोह

जापान की राजधानी टोक्यो में आज से शुरू हो रहे ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में 22 भारतीय खिलाड़ियों समेत 6 खेल अधिकारी भी भाग लेंगे। भारती ओलिंपिक संघ प्रमुख नरेंदर बत्रा ने इस बात की पुष्टि की है। टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में आज शाम आयोजित होने वाले समारोह में दोनों भारतीय ध्वजधारक वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मेरी कॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भी हिस्सा लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों की प्रतियोगिताओं के समय के अनुसार समारोह के लिए खिलाड़ियों ने अपनी रजामंदी दी है। बत्रा ने बताया कि भारतीय दल के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए अब तक साझा किए गए नंबर के मुताबिक - हॉकी (1), मुक्केबाजी (8), टेबल टेनिस (4), रोइंग (2), जिमनास्टिक (1 ), स्विमिंग (1), सेलिंग (4), फेंसिंग (1) और अधिकारी (6) उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। 

ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन भले आज हो रहा हो लेकिन कई सारी क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं, इसी कड़ी में वर्ल्ड चैंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी को रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

ओपनिंग सेरेमनी के निदेशक को समारोह से पहले निकाला

इस बीच टोक्यो ओलिंपिक आयोजन समिति ने गुरुवार को उद्घाटन समारोह के निदेशक को निकाल दिया। निदेशक केंतरो कोबायाशी को 1998 में एक टीवी शो के दौरान होलोकॉस्ट का मजाक उड़ाने के मामले में बाहर किया गया। टोक्यो उद्घाटन समिति के अध्यक्ष सेको हाशिमोतो ने बताया, 'हमनें कोबायाशी को अपनी प्रस्तुति के दौरान इस ऐतिहासिक त्रासदी पर आपत्तिजनक बातें कहने का दोषी पाया।'

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार बिना दर्शकों के ओलिंपिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ ही संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन होंगी

Web Title: Tokyo 2020: 28 atheletes take part in opening ceremony today

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे