नेपाल के 'शाही परिवार' पर छाया टिकटॉक का खुमार, पूर्व राजकुमारी और उनकी बेटी का टिक-टॉक वीडियो वायरल
By अजीत कुमार सिंह | Updated: June 9, 2020 22:19 IST2020-06-09T22:19:43+5:302020-06-09T22:19:43+5:30
नेपाल की पूर्व राजकुमारी हिमानी शाह और उनकी दो बेटियों का एक नेपाली गाने पर डांस करते हुए टिक-टॉक वीडियो वायरल. हिमानी का ये टिक-टॉप डेब्यू है. हिमानी नेपाल की राजगद्दी के तत्कालीन पूर्व युवराज पारस की वाइफ है. हिमानी का जन्म भारत में हुआ है, वीडियो में अपनी बेटियों पूर्णिका और कृतिका के साथ नेपाली गाने ‘गुरुस को फेड मुनी’ पर डांस कर रही है.

हिमानी इस वक्त थाईलैंड में अपनी बेटियों के साथ हैं. फोटो( सोशल मीडिया)
काठमांडू: टिक-टॉक वीडियो का खुमार नेपाल के पूर्व शाही परिवार तक भी पहुंच गया है। नेपाल की पूर्व राजकुमारी हिमानी शाह और उनकी दो बेटियों का एक नेपाली गाने पर नृत्य करने का टिक-टॉक वीडियो वायरल हुआ है। हिमानी पहली बार टिक-टॉक पर सामने आई हैं। उनकी बेटी पूर्णिका ने हाल में अपना टिक-टॉक अकाउंट माई रिपब्लिका नाम से बनाया है। हिमानी नेपाली राजगद्दी के तत्कालीन उत्तराधिकारी पूर्व युवराज पारस की पत्नी हैं। भारत में जन्मी हिमानी वीडियो में अपनी बेटियों पूर्णिका और कृतिका के साथ नेपाली गाने ‘गुरुस को फेड मुनी’ पर नृत्य करती नजर आ रही हैं।
हिमानी इस समय कोरोना वायरस की महामारी को नियंत्रित करने के लिए वैश्विक यात्रा पर लगी रोक की वजह से थाईलैंड में फंसी हुई हैं। वह अपनी बेटियों से मिलने गई थीं जो वहां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। काले रंग के परिधान में 43 वर्षीय हिमानी बेटियों के साथ कदम से कदम मिला कर नृत्य करती हुई दिख रही हैं।
What a graceful performance by Nepal's former Princess Himani Shah(left) with her two daughters 💝 https://t.co/AE80rKKCK1
— Shristi Kafle (@KafleShristi) June 8, 2020
इस वीडियो को पूर्णिका ने सोमवार को टिक टॉक अकाउंट पर अपलोड किया था और अब यह नेपालियों के बीच वायरल हो गया है। पूर्णिका ने वीडियो के साथ लिखा, ‘‘ हमें यह हमारी मां से मिला है। पूरी ईमानदारी से हम कह रहे हैं हमारी मां खास हैं।’’ पूर्णिका के इस वीडियो को मंगलवार सुबह तक 17 हजार लोग पसंद कर चुके हैं जबकि करीब एक हजार लोगों ने टिप्पणी की है। वहीं करीब 1,800 लोगों ने वीडियो का साझा किया है। इस समय नेपाल में मौजूद पूर्व युवराज पारस शाह ने भी वीडियो का साझा करते हुए लिखा है ‘‘मेरा परिवार’’।