अमेरिका में बारूद जलाने के बाद तीन लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 8, 2021 08:32 AM2021-05-08T08:32:48+5:302021-05-08T08:32:48+5:30

Three people died after burning gunpowder in America | अमेरिका में बारूद जलाने के बाद तीन लोगों की मौत

अमेरिका में बारूद जलाने के बाद तीन लोगों की मौत

नॉर्थ यूटिका (अमेरिका), आठ मई (एपी) अमेरिका के इलिनॉइस राज्य में एक सरकारी उद्यान के समीप ‘‘काला पाउडर ’’ (बारूद) जलाकर विस्फोट करने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को ‘स्टार्व्ड रॉक स्टेट पार्क’ के पास एक इलाके में बुलाया गया जहां उन्हें तीन लोग मृत मिले। घटना में इस्तेमाल काला पाउडर गन पाउडर (बारूद) था और इसका इस्तेमाल पटाखे बनाने में भी किया जा सकता है।

लासाल काउंटी के कोरोनर रिच प्लोच ने कहा, ‘‘इलिनॉइस पुलिस की मदद से केन काउंटी के बम निरोधक दस्ते और एफबीआई (संघीय जांच ब्यूरो) ने यह पता लगाया कि ये लोग नदी तट के समीप एक इलाके में काले पाउडर जैसा पदार्थ जला रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि विस्फोट में आयी चोटों के कारण तीनों की मौत हुई। मृतकों के नाम जारी नहीं किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died after burning gunpowder in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे