लाइव न्यूज़ :

हजारों लोग अफगानिस्तान से निकलने की जद्दोजेहद में

By भाषा | Updated: August 16, 2021 16:45 IST

Open in App

काबुल, 16 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान में पश्चिम समर्थित सरकार को तालिबान द्वारा उखाड़ फेंके जाने के बाद देश से निकलने की जद्दोजेहद में सोमवार को यहां हवाई अड्डे पर हजारों लोगों की भीड़ नजर आयी और वे विमान में चढ़ने के लिए आपाधापी करते नजर आये।

अमेरिकी सैनिकों ने देश से निकलने की अफरा-तफरी की स्थिति को संभालने के क्रम में चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायीं।

राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से चले जाने के बाद रविवार को राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्जा हो गया और इसी के साथ दो दशक के उस अभियान का आश्चर्यजनक अंत हो गया जिसमें अमेरिका और उसके सहयोगियों ने देश को बदलने की कोशिश की थी।

देश के पश्चिम प्रशिक्षित सुरक्षाबलों ने आक्रामक तालिबान लड़ाकों के सामने घुटने टेक दिये । इन तालिबान लड़ाकों ने इस महीने के आखिर तक अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी से पहले ही पूरे देश पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया।

राजधानी में तनाव का माहौल है, ज्यादातर लोग अपने घरों में छिप गये है और बड़े बड़े चौराहों पर तालिबान लड़ाके तैनात हैं। छिट-पुट लूटपाट एवं हथियारबंद लोगों द्वारा लोगों के द्वारों पर दस्तक देने की भी खबर हैं। भयावह शांति के बीच सड़क़ों पर कम यातायात नजर आया। शहर के मुख्य चौराहों में से एक पर तालिबान लड़ाके वाहनों की तलाशी करते हुए नजर आये।

कई लोग अराजकता से डरे हुए हैं क्योंकि तालिबान ने हजारों कैदियों को रिहा कर दिया था । उन्हें उस नृशंस शासन की यादें डरा रही है तब तालिबान सत्ता में था।

काबुल निवासी वहीदुल्लाह कादिरी ने कहा कि दशकों की लड़ाई में अपने दो भाइयों एवं एक अन्य रिश्तेदार को गंवाने के बाद अब वे शांति की आस लगाये हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने त्रासदियों एवं लड़ाई के सिवा और कुछ देखा ही नहीं, इसलिए हम हमेशा स्थायी शांति की उम्मीद लगाये रखते है।’’

हजारों अन्य लोगों को शांति लौटने का कोई भरोसा नहीं है और वे देश से निकल जाने के लिए काबुल हवाई अड्डा पहुंच गये। सोशल मीडिया पर आये विभिन्न वीडियो में हवाई अड्डे पर सैकड़ों लोग हवाई अड्डे पर नजर आये और अमेरिका सैनिकों ने चेतावनी स्वरूप हवाई फायरिंग की। एक वीडियो में भीड़ के विमान में चढ़ने की कोशिश में लोग आपाधापी करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में सैकड़ों लोग सड़कों पर दौड़ते दिख रहे हैं जब अमेरिकी सैनिकों ने चेतावनी के लिए हवा में गोलियां दागी।

अमेरिकी दूतावास को खाली करा लिया गया है और अमेरिकी ध्वज को उतार लिया गया है। राजनयिकों को हवाई अड्डे पर स्थानांतरित कर दिया गया है। अन्य पश्चिमी देशों ने भी अपने दूतावास बंद कर दिए हैं और कर्मचारियों और नागरिकों को बाहर निकाल रहे हैं।

अफगानिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सुबह एक सलाह जारी कर कहा कि हवाई अड्डे के "नागरिक हिस्से" को "अगली सूचना तक बंद कर दिया गया" और कहा कि सेना ने हवाई क्षेत्र को नियंत्रण में ले लिया है।

देश पर कब्जा करने की तालिबान की चढ़ाई की तेजी से अमेरिकी अधिकारी भी हक्का-बक्का हैं। नाममात्र के विरोध के बीच काबुल में तालिबान लड़ाकों के घुसने से पहले अमेरिकी सेना का आकलन था कि उसे (तालिबान को) राजधानी पर काबिज होने में महीनों लग सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार177319.84 करोड़ रुपये के यूसी जमा नहीं, महाराष्ट्र सरकार के कई विभाग पिछड़े, कैग रिपोर्ट में खुलासा, जल्दबाजी में खर्च किए बजट

क्रिकेटपाकिस्तान सुपर लीगः 26 मार्च से तीन मई 2026 तक खेला जायेगा पीएसएल, मोहसिन नकवी ने न्यूयॉर्क में की घोषणा 

क्रिकेटIND vs AUS: शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

भारतमहाभियोग प्रस्ताव लाने वाले पाक-साफ हैं 107 सांसद?, न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने क्या किया गलती?, पूर्व न्यायाधीश केके त्रिवेदी का सवाल

भारतशहरी महानगरों में लोगों की अपनी जीवनशैली, गरीबों का क्या होगा?, सीजेआई सूर्यकांत बोले- वायु प्रदूषण पर गरीब मजदूर सबसे ज्यादा पीड़ित

विश्व अधिक खबरें

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल

विश्वभारत ही नहीं दुनिया भर में कई देश परेशान?, दक्षिण अफ्रीका ने फर्जी वीजा के साथ देश में आए 16 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया

विश्वSydney Mass Shooting Video: हिम्मत वाले राहगीर ने हमलावरों में से एक को पकड़ा, गोलीबारी के बीच उसे निहत्था किया

विश्वSouth Africa: 4 मंजिला मंदिर के ढहने से हादसा, एक भारतीय समेत चार की मौत