हजारों लोग अफगानिस्तान से निकलने की जद्दोजेहद में

By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:23 IST2021-08-16T17:23:42+5:302021-08-16T17:23:42+5:30

Thousands of people trying to get out of Afghanistan | हजारों लोग अफगानिस्तान से निकलने की जद्दोजेहद में

हजारों लोग अफगानिस्तान से निकलने की जद्दोजेहद में

काबुल, 16 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान में पश्चिम समर्थित सरकार को तालिबान द्वारा उखाड़ फेंके जाने के बाद देश से निकलने की जद्दोजेहद में सोमवार को यहां हवाई अड्डे पर हजारों लोगों की भीड़ नजर आयी और वे विमान में चढ़ने के लिए आपाधापी करते नजर आये।

अमेरिकी सैनिकों ने देश से निकलने की अफरा-तफरी की स्थिति को संभालने के क्रम में चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायीं।

राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से चले जाने के बाद रविवार को राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्जा हो गया और इसी के साथ दो दशक के उस अभियान का आश्चर्यजनक अंत हो गया जिसमें अमेरिका और उसके सहयोगियों ने देश को बदलने की कोशिश की थी।

देश के पश्चिम प्रशिक्षित सुरक्षाबलों ने आक्रामक तालिबान लड़ाकों के सामने घुटने टेक दिये । इन तालिबान लड़ाकों ने इस महीने के आखिर तक अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी से पहले ही पूरे देश पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया।

राजधानी में तनाव का माहौल है, ज्यादातर लोग अपने घरों में छिप गये है और बड़े बड़े चौराहों पर तालिबान लड़ाके तैनात हैं। छिट-पुट लूटपाट एवं हथियारबंद लोगों द्वारा लोगों के द्वारों पर दस्तक देने की भी खबर हैं। भयावह शांति के बीच सड़क़ों पर कम यातायात नजर आया। शहर के मुख्य चौराहों में से एक पर तालिबान लड़ाके वाहनों की तलाशी करते हुए नजर आये।

कई लोग अराजकता से डरे हुए हैं क्योंकि तालिबान ने हजारों कैदियों को रिहा कर दिया था । उन्हें उस नृशंस शासन की यादें डरा रही है तब तालिबान सत्ता में था।

काबुल निवासी वहीदुल्लाह कादिरी ने कहा कि दशकों की लड़ाई में अपने दो भाइयों एवं एक अन्य रिश्तेदार को गंवाने के बाद अब वे शांति की आस लगाये हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने त्रासदियों एवं लड़ाई के सिवा और कुछ देखा ही नहीं, इसलिए हम हमेशा स्थायी शांति की उम्मीद लगाये रखते है।’’

हजारों अन्य लोगों को शांति लौटने का कोई भरोसा नहीं है और वे देश से निकल जाने के लिए काबुल हवाई अड्डा पहुंच गये। सोशल मीडिया पर आये विभिन्न वीडियो में हवाई अड्डे पर सैकड़ों लोग हवाई अड्डे पर नजर आये और अमेरिका सैनिकों ने चेतावनी स्वरूप हवाई फायरिंग की। एक वीडियो में भीड़ के विमान में चढ़ने की कोशिश में लोग आपाधापी करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में सैकड़ों लोग सड़कों पर दौड़ते दिख रहे हैं जब अमेरिकी सैनिकों ने चेतावनी के लिए हवा में गोलियां दागी।

अमेरिकी दूतावास को खाली करा लिया गया है और अमेरिकी ध्वज को उतार लिया गया है। राजनयिकों को हवाई अड्डे पर स्थानांतरित कर दिया गया है। अन्य पश्चिमी देशों ने भी अपने दूतावास बंद कर दिए हैं और कर्मचारियों और नागरिकों को बाहर निकाल रहे हैं।

अफगानिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सुबह एक सलाह जारी कर कहा कि हवाई अड्डे के "असैन्य हिस्से" को "अगली सूचना तक बंद कर दिया गया" और कहा कि सेना ने हवाई क्षेत्र को नियंत्रण में ले लिया है।

देश पर कब्जा करने की तालिबान की चढ़ाई की तेजी से अमेरिकी अधिकारी भी हक्का-बक्का हैं। नाममात्र के विरोध के बीच काबुल में तालिबान लड़ाकों के घुसने से पहले अमेरिकी सेना का आकलन था कि उसे (तालिबान को) राजधानी पर काबिज होने में महीनों लग सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands of people trying to get out of Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे