पिछले सप्ताह में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई :डब्ल्यूएचओ

By भाषा | Updated: July 28, 2021 20:17 IST2021-07-28T20:17:58+5:302021-07-28T20:17:58+5:30

There has been a 21 percent increase in the number of deaths due to corona virus in the last week: WHO | पिछले सप्ताह में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई :डब्ल्यूएचओ

पिछले सप्ताह में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई :डब्ल्यूएचओ

जिनेवा, 28 जुलाई (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जिन 69,000 लोगों की मौत के मामले सामने आए उनमें से ज्यादातर अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से थे । संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 मामलों में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब लगभग संक्रमण के मामलों की संख्या 19.4 करोड़ है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा, ‘‘अगर यही रुझान जारी रहा, तो अगले दो हफ्तों में वैश्विक स्तर पर दर्ज किए गए मामलों की संख्या 20 करोड़ से अधिक हो सकती है।’’ उसने कहा कि यूरोप को छोड़कर सभी क्षेत्रों में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और भारत से सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There has been a 21 percent increase in the number of deaths due to corona virus in the last week: WHO

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे