स्विस राष्ट्रपति ने कहा- दुनिया में लगी है आग, केवल दमकल कर्मियों पर नहीं छोड़ सकते 

By भाषा | Published: January 21, 2020 08:48 PM2020-01-21T20:48:11+5:302020-01-21T20:48:11+5:30

सोमारुगा ने कहा कि जैवविविधता पेरिस के एफिल टॉवर की तरह है और अगर आप टॉवर से रोजाना एक पेच निकाल लेते हैं तो शुरू में तो कुछ नहीं होगा, लेकिन आप पेच निकालते रहे तो एक दिन टॉवर गिर जाएगा। 

The world’s on fire, can’t be left to firemen alone to tackle it says Swiss President | स्विस राष्ट्रपति ने कहा- दुनिया में लगी है आग, केवल दमकल कर्मियों पर नहीं छोड़ सकते 

File Photo

स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति सिमोनेटा सोमारुगा ने मंगलवार को कहा कि दुनियाभर में आग लगने की घटनाएं घट रही हैं और हमारे पर्यावरण के सामने मौजूद खतरों से निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और यह केवल दमकल वालों का दायित्व नहीं है। सोमारुगा ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में विशेष संबोधन में कहा, ‘‘मैं आज दुनिया की हालत को चिंता के साथ देखती हूं। असहिष्णुता, नफरत और प्रतिशोध है। हमें साझा भविष्य के लिए सही संतुलन बनाने की जरूरत है।’’ 

स्विस फेडरेशन की अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दुनिया में आग लगी हुई है। हम अमेजन और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगी देख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया का पारिस्थितिकी संतुलन खतरे में है और हमें समझना होगा कि हम सबके लिए क्या परिणाम होंगे।’’ 

सोमारुगा ने कहा कि जैवविविधता पेरिस के एफिल टॉवर की तरह है और अगर आप टॉवर से रोजाना एक पेच निकाल लेते हैं तो शुरू में तो कुछ नहीं होगा, लेकिन आप पेच निकालते रहे तो एक दिन टॉवर गिर जाएगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें चाहिए कि राजनेता वैश्विक तापमान वृद्धि और जलवायु परिवर्तन पर अपने अपने देशों में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करें।’’ स्विस राष्ट्रपति ने मानवता के भविष्य के लिए कीटों तथा जैवविविधता के महत्व को रेखांकित करते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों को एक वीडियो भी दिखाया। 

उन्होंने निजी क्षेत्र से जैवविविधता पर मंडरा रहे खतरे से निपटने को कहा तथा नेताओं एवं सामाजिक संगठनों से भी इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा। 

Web Title: The world’s on fire, can’t be left to firemen alone to tackle it says Swiss President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे