तालिबान ने मास्को का दौरा किया, अमेरिका द्वारा शांति समझौते के सम्मान की उम्मीद जताई

By भाषा | Updated: January 29, 2021 22:44 IST2021-01-29T22:44:08+5:302021-01-29T22:44:08+5:30

The Taliban visited Moscow, hoping to honor the US peace deal | तालिबान ने मास्को का दौरा किया, अमेरिका द्वारा शांति समझौते के सम्मान की उम्मीद जताई

तालिबान ने मास्को का दौरा किया, अमेरिका द्वारा शांति समझौते के सम्मान की उम्मीद जताई

मास्को, 29 जनवरी (एपी) रूस की राजधानी मास्को में पहले दौर की वार्ता के बाद तालिबान ने शुक्रवार को कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि अमेरिका मई तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की पूरी तरह वापसी के संकल्प को पूरा करेगा।

दो दिवसीय दौरे पर आए तालिबानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई ने जोर दिया कि संगठन ने कतर में पिछले साल अंतिम रूप लेने वाले समझौते का सम्मान किया है। प्रतिनिधिमंडल ने रूस के कई वरिष्ठ राजनयिकों से भी मुलाकात की।

पेंटागन ने बृहस्पतिवार को कहा था कि तालिबान अफगानिस्तान में हिंसा कम करने के वादे पर खरा नहीं उतरा है, ऐसे में मई तक सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी को लेकर सवाल खड़ा हो गया है।

रूस की समाचार एजेंसियों ने स्तानिकजई ने हवाले से कहा कि तालिबान समझौते का अनुसरण कर रहा है।

तालिबानी नेता ने कहा, ‘‘ अमेरिकी पक्ष के साथ समझौता करने के बाद से हम किसी भी उग्र कार्रवाई में शामिल नहीं हैं। हम उम्मीद जताते हैं कि अमेरिका दोहा में किए गए समझौते का सम्मान जारी रखेगा जोकि उसके हित में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Taliban visited Moscow, hoping to honor the US peace deal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे