कुवैत में लगभग तीन दर्जन असंतुष्टों की सजा माफ या कम की गई

By भाषा | Updated: November 14, 2021 19:35 IST2021-11-14T19:35:55+5:302021-11-14T19:35:55+5:30

The sentences of nearly three dozen dissidents in Kuwait waived or reduced | कुवैत में लगभग तीन दर्जन असंतुष्टों की सजा माफ या कम की गई

कुवैत में लगभग तीन दर्जन असंतुष्टों की सजा माफ या कम की गई

दुबई, 14 नवंबर (एपी) कुवैत के अमीर ने बहुप्रतीक्षित क्षमा आदेश जारी कर लगभग तीन दर्जन कुवैती असंतुष्टों की सजा को माफ या कम कर दिया है। शाही आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है।

शनिवार को कुवैत के आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित शाही आदेश में कहा गया है कि अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने उन 11 राजनेताओं की सजा को कम कर दिया है, जिन्हें 2011 के अरब स्प्रिंग विद्रोह के बीच देश की संसद पर धावा बोलने के आरोप में जेल में डाल दिया गया थाद्व इसके अलावा 24 अन्य लोगों को माफी दी गई है या उनकी सजा को कम कर दिया गया है।

गौरतलब है कि साल 2011 में क्षेत्र में लोकतंत्र के समर्थन में जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे, जिसमें कुवैत की विपक्षी हस्तियों और सांसदों ने संसद पर धावा बोल दिया था और प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने का आह्वान किया था।

देश की सर्वोच्च अदालत ने अनेक इस्लामी सांसदों को जेल की सजा सुनाई थी, जिनमें प्रमुख विपक्षी नेता मुसल्लम अल-बराक शामिल थे। उन्होंने अलग-अलग आरोपों में दो साल जेल की सजा काटी थी। अल बराक तथा अन्य असंतुष्टों को शनिवार माफी दी गई, जो वर्षों से तुर्की में स्व-निर्वासन में रह रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The sentences of nearly three dozen dissidents in Kuwait waived or reduced

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे