अमेजन में लगी आग के बाद ‘कैप्टन नीरो’ के टैग को ब्राजील के राष्ट्रपति ने किया खारिज

By भाषा | Published: August 23, 2019 10:14 AM2019-08-23T10:14:45+5:302019-08-23T10:14:45+5:30

फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके कहा था कि हमारा घर जल रहा है। अमेजन वर्षावन-हमारा फेफड़ा है जो पृथ्वी पर 20 फीसदी ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, उसमें आग लगी है। यह एक अंतरराष्ट्रीय संकट है।

The President of Brazil rejected the tag of 'Captain Nero' after the Amazon fire | अमेजन में लगी आग के बाद ‘कैप्टन नीरो’ के टैग को ब्राजील के राष्ट्रपति ने किया खारिज

अमेजन में लगी आग के बाद ‘कैप्टन नीरो’ के टैग को ब्राजील के राष्ट्रपति ने किया खारिज

Highlights‘कैप्टन नीरो’ का यह टैग रोम के राजा नीरो से आया है जो रोम के जलने के दौरान बांसुरी बजा रहा था। ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैक्रों ‘उपनिवेशवादी मानसिकता’ के हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी नीतियां अमेजन जंगल में लगी भयानक आग के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह उन्हें ‘कैप्टन नीरो’ कहकर देश के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बोल्सोनारो ने शुष्क मौसम में लगी आग का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ मैं आग लगने की घटना का बचाव नहीं करता हूं क्योंकि हमेशा ही आग लगती रही है और यह लगती रहेगी। दुर्भाग्यवश अमेजन के जंगल में ऐसा हमेशा होता है।’’

राष्ट्रपति ने ब्रासीलिया में अपने आवास के बाहर कहा कि आग के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना ब्राजील के खिलाफ अभियान है। ‘कैप्टन नीरो’ का यह टैग रोम के राजा नीरो से आया है जो रोम के जलने के दौरान बांसुरी बजा रहा था। बोल्सोनारो पूर्व में सेना में कैप्टन रह चुके हैं। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था कि अमेजन जंगल में लगी आग एक अंतराष्ट्रीय संकट है और उसे इस सप्ताहांत में फ्रांस में होने वाले जी-7 देशों के सम्मेलन के दौरान बातचीत के क्रम में शीर्ष प्रमुखता दी जाए।

इस ट्वीट पर ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैक्रों ‘उपनिवेशवादी मानसिकता’ के हैं। बोल्सोनारो ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ फ्रांस के राष्ट्रपति का वह सुझाव उनकी औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है कि अमेजन जंगल में लगी आग के बारे में जी-7 बैठक के दौरान चर्चा की जाए, वह भी संबंधित क्षेत्र के प्रतिनिधियों की भागीदारी के बिना। इस मानसिकता के लिए 21वीं शदी में कोई जगह नहीं है।’’

फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया था, ‘‘ हमारा घर जल रहा है। वास्तव में। अमेजन वर्षावन-हमारा फेफड़ा है जो पृथ्वी पर 20 फीसदी ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, उसमें आग लगी है। यह एक अंतरराष्ट्रीय संकट है। आइए हम जी-7 शिखर सम्मेलन के सदस्य इस आपात स्थिति पर चर्चा करें।’’ इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी इस आग पर ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त की है।

Web Title: The President of Brazil rejected the tag of 'Captain Nero' after the Amazon fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे