काबुल में जंग के आखिरी 24 घंटे बड़े महत्व वाले रहे

By भाषा | Published: September 4, 2021 08:39 PM2021-09-04T20:39:22+5:302021-09-04T20:39:22+5:30

The last 24 hours of the war in Kabul were of great importance. | काबुल में जंग के आखिरी 24 घंटे बड़े महत्व वाले रहे

काबुल में जंग के आखिरी 24 घंटे बड़े महत्व वाले रहे

काबुल, चार सितंबर (एपी) अफगानिस्तान में 20 साल की लड़ाई के आखिरी पलों को थके हुए तालिबान लड़ाकों ने रात आसमान पर नजर रखते हुए बिताया जिससे संकेत मिल सके कि अमेरिका काबुल से पूरी तरह वापसी कर चुका है। अमेरिकी जनरलों ने भी दूर से इसी मकसद से वीडियो स्क्रीन पर नजर गढ़ाये रखी। अमेरिका के आखिरी विमान के उड़ान भरने के साथ यह जंग समाप्त हो गयी। अब जो लोग फंस गये हैं उन्हें अब भविष्य को लेकर डर है। यह डर तालिबान की क्रूरता और महिलाओं के दमन के इतिहास को लेकर है। दुनियाभर में हजारों अमेरिकी अधिकारी तथा स्वयंसेवी अफगान शरणार्थियों की मदद में लगे हैं, लेकिन अब भी शांति नहीं है। काबुल में एपी के संवाददाताओं ने जो देखा और लोगों ने साक्षात्कारों में जो बताया उससे यही निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि जंग क्रूरता, लंबे समय तक की वेदनाओं के साथ समाप्त हुई। दो दशकों से दोनों तरफ के लोगों का एक ही मकसद था। अमेरिका और तालिबान दोनों ही चाहते थे कि अमेरिका अफगानिस्तान से बाहर हो जाए। दोनों ही पक्षों के लिए आखिर के 24 घंटे बड़े महत्व वाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The last 24 hours of the war in Kabul were of great importance.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे