बंदूकधारियों ने सात कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या की; बम विस्फोट में डॉक्टर की मौत

By भाषा | Updated: March 4, 2021 21:16 IST2021-03-04T21:16:29+5:302021-03-04T21:16:29+5:30

The gunmen shot and killed seven employees; Doctor dies in bomb blast | बंदूकधारियों ने सात कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या की; बम विस्फोट में डॉक्टर की मौत

बंदूकधारियों ने सात कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या की; बम विस्फोट में डॉक्टर की मौत

काबुल, चार मार्च (एपी) अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में बंदूकधारियों के एक समूह ने कम से कम सात अफगान नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा बृहस्पतिवार को एक डॉक्टर की मौत हो गई जब उसके रिक्शा में चिपकाया गया एक बम फट गया। प्रांतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस्लामिक स्टेट समूह ने एक बयान में बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादी संगठन ने कहा कि उसके लड़ाकों ने एक महिला के वाहन पर रखे एक चिपचिपे बम में विस्फोट किया।

बयान में दावा किया गया कि महिला ने पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में अफगान खुफिया सेवा के लिए काम किया था।

नंगरहार के प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल जुमा गुल हेमट ने कहा कि गोलीबारी के शिकार लोगों में सोर्ख रॉड जिले के प्लास्टर कारखाने के मजदूर थे। पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता फरीद खान के अनुसार, सभी मजदूर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय से थे। कुछ लोग काबुल की राजधानी, साथ ही मध्य बामियान और उत्तरी बल्ख प्रांतों में कारखाने में काम करने के लिए आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The gunmen shot and killed seven employees; Doctor dies in bomb blast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे