भारत से कोविड टीके की पहली खेप कंबोडिया पहुंची

By भाषा | Published: March 2, 2021 11:43 PM2021-03-02T23:43:15+5:302021-03-02T23:43:15+5:30

The first batch of Kovid vaccine arrived in Cambodia from India | भारत से कोविड टीके की पहली खेप कंबोडिया पहुंची

भारत से कोविड टीके की पहली खेप कंबोडिया पहुंची

नोम पेन्ह (कंबोडिया), दो मार्च (एपी) कंबोडिया ने मंगलवार को भारत से कोरोना वायरस टीके की 3,24,000 खुराक की पहली खेप प्राप्त की जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स पहल का हिस्सा है।

कंबोडिया ने आबादी के बड़े हिस्से को टीका लगाने के लक्ष्य के साथ अपने टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार किया है।

स्वास्थ्य मंत्री माम बुनहेंग ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड टीके की खेप प्राप्त करने के लिए हवाई अड्डे पर थे। प्रधानमंत्री हुन सेन को बृहस्पतिवार को पहली खुराक दी जाएगी।

कंबोडिया, में अभी तक किसी भी मरीज की वायरस से मौत नहीं हुई। देश ने सात फरवरी को चीन-उत्पादित टीके की 6,00,000 खुराक की पहली खेप प्राप्त की थी जो बीजिंग द्वारा दान दी जाने वाली 10 लाख खुराकों का हिस्सा है।

देश ने 10 फरवरी को हुन सेन के बेटों, सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों को टीके लगाकर अपने टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first batch of Kovid vaccine arrived in Cambodia from India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे