लाइव न्यूज़ :

‘शिकारगाह’ में 30 साल पहले सोवियत संघ के विघटन पर लगी थी अंतिम मुहर

By भाषा | Updated: December 8, 2021 16:49 IST

Open in App

मास्को, आठ दिसंबर (एपी) जब सोवियत संघ के तीन स्लाव गणराज्यों के नेता आठ दिसंबर 1991 को शिकारियों के लिए बनाए गए एक सुनसान लॉज में मिले, तो इस विशाल देश के विघटन की इबारत को लिखा गया था।

इन नेताओं के दस्तखत से सोवियत संघ के विघटन के साथ ही कई देशों का उदय हुआ और इससे उपजा तनाव इस घटना के तीस साल बाद भी आज रूस और यूक्रेन के बीच देखने को मिलता है।

पोलैंड के साथ सीमा के पास बेलवेझा जंगल में विस्कुली के डाचा में हस्ताक्षर किए गए समझौते में घोषणा की गई कि “यूएसएसआर अंतरराष्ट्रीय कानून के विषय के रूप में और एक भू-राजनीतिक वास्तविकता के रूप में अस्तित्व में है।”

इसने स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल का भी निर्माण किया, पूर्व सोवियत गणराज्यों का एक ढुलमुल गठबंधन जो अब भी मौजूद है लेकिन अब इसके होने के कोई खास मायने नहीं बचे हैं।

दो हफ्ते बाद, आठ अन्य सोवियत गणराज्य गठबंधन में शामिल हो गए, और इस तरह सोवियत राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का अधिकार प्रभावी ढंग से समाप्त हो गया और क्रेमलिन पर हथौड़े व हंसिया के निशान वाला झंडा झुका दिया गया। गोर्बाचेव ने 25 दिसंबर, 1991 को पद छोड़ दिया था।

बेलोरूसिया गणराज्य के प्रमुख स्तांसिलेव शुष्केविच समझौते के हस्ताक्षर के बारे में गर्व से बताते हैं। बेलारूस को तब बेलोरूसिया के तौर पर ही जाना जाता था।

उन्होंने कहा कि रूस के बोरिस येल्तसिन और युक्रेन के लियोनिड क्रेवचुक के बीच बनी सहमति एक “कूटनीतिक उत्कृष्ट कृति” थी।

शुष्केविच (86) ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को दिए साक्षात्कार में कहा, “एक महान साम्राज्य, एक परमाणु महाशक्ति, स्वतंत्र देशों में विभाजित हो गयी जो एक-दूसरे के साथ जितना चाहें उतना सहयोग कर सकते थे और खून की एक बूंद भी नहीं बहाई गई थी।”

लेकिन वह खून बाद में बहाया गया-कभी मास्को के कड़े नियंत्रण में रहे पूर्व सोवियत गणराज्यों में हुए विभिन्न संघर्षों में।

यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप पर 2014 में रूस के कब्जे के तुरंत बाद पूर्वी यूक्रेन में सबसे घातक संघर्षों में से एक शुरू हुआ जिसमें रूस समर्थित अलगाववादियों ने यूक्रेनी सैनिकों से लड़ाई की, जिसमें 14,000 से अधिक लोग मारे गए।

रूस द्वारा यूक्रेन से लगने वाली अपनी सीमा पर सैनिकों के जमावड़े ने हमले को लेकर पश्चिमी देशों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। मंगलवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया कि यदि मास्को अपने पड़ोसी के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू करता है तो उसे अर्थव्यवस्था बिगाड़ने वाले प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।

अपने संस्मरण में गोर्बाचेव ने 1991 के समझौते के बारे में कड़वाहट व्यक्त की, जिसने यूएसएसआर को विघटन से बचाने के लिये गणराज्यों के बीच एक नई “संघ संधि” के उनके पुरजोर प्रयासों को नाकाम कर दिया। उन्होंने विघटन से कुछ महीने पहले ही यह नया प्रयास शुरू किया था।

अब 90 साल के हो चुके गोर्बाचोव ने लिखा था, “बेलवेझा में उन्होंने इतनी जल्दबाजी और चुपके से जो किया वह एक घायल लेकिन जीवित व्यक्ति को टुकड़े-टुकड़े कर मारने की साजिश की तरह था।”

उन्होंने लिखा, “सत्ता और व्यक्तिगत हितों के लिए प्रयास किसी भी कानूनी तर्क या संदेह पर हावी रहा।”

हालांकि शुष्केविच के लिए, “यह बिल्कुल भी त्रासदी नहीं थी!” उन्होंने कहा, “हमने राष्ट्रों की जेल को बंद करने का फैसला किया। इसमें पश्चाताप महसूस करने जैसा कुछ नहीं था।” शुष्केविच ने तर्क दिया कि शेष 12 सोवियत गणराज्यों को एक साथ रखने के गोर्बाचेव के प्रयासों में उन्हें और अन्य नेताओं ने कोई औचित्य नजर नहीं आया।

लातविया, लिथुआनिया और एस्टोनिया के बाल्टिक गणराज्य पहले ही अलग हो चुके थे और कम्युनिस्ट पार्टी के कट्टर सदस्यों द्वारा गोर्बाचेव के खिलाफ अगस्त के असफल तख्तापलट ने उनके अधिकार को खुलेआम चुनौती दी थी तथा अन्य गणराज्यों को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया था।

शुष्केविच ने कहा, “संघ संधि के सभी संस्करण पुराने तरीकों की बहाली या गोर्बाचेव को अब भी मालिक के तौर पर बरकरार रखने के लिए नए ढांचे के प्रस्ताव में पुराने पत्तों को फेंटने जैसा है।”

शुष्केविच, येल्तसिन और क्रावचुक सात दिसंबर को कुछ वरिष्ठ सहयोगियों के साथ पोलैंड के साथ सीमा के पास विस्कुली लॉज पहुंचे थे। प्रतिभागियों ने बाद में माहौल को तनावपूर्ण बताया - सभी ने महसूस किया कि जोखिम ज्यादा था और अगर गोर्बाचेव चाहते तो देशद्रोह के आरोप में उन सभी को गिरफ्तार किये जाने का खतरा था।

गोर्बाचेव ने कहा कि सोवियत सेना और कानून प्रवर्तन की वफादारी विभाजित होने जैसी अस्थिर स्थिति में रक्तपात होने के डर से उन्होंने इसके खिलाफ फैसला किया।

उन्होंने लिखा, “अगर मैंने कुछ सशस्त्र संरचनाओं पर भरोसा करने का फैसला किया, तो इसका परिणाम अनिवार्य रूप से रक्तपात से भरा एक तीव्र राजनीतिक संघर्ष होगा।”

गोर्बाचेव ने क्रेमलिन पर कब्जा करने के लिए सोवियत विघटन का नेतृत्व करने के लिए येल्तसिन को दोषी ठहराया।

येल्तसिन ने यह कहकर अपनी कार्रवाई का बचाव किया था कि सोवियत संघ बर्बाद हो गया था। येल्तसिन की 2007 में 76 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कारोबारShare Market Today: गिरावट से उभर नहीं पा रहे सेंसेक्स और निफ्टी, हफ्ते के चौथे दिन भी लुढ़का

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

विश्व अधिक खबरें

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?