ट्यूनीशिया में हिंसक प्रदर्शनों के बीच देश के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को बर्खास्त किया

By भाषा | Updated: July 26, 2021 09:57 IST2021-07-26T09:57:04+5:302021-07-26T09:57:04+5:30

The country's president sacks the prime minister amid violent demonstrations in Tunisia | ट्यूनीशिया में हिंसक प्रदर्शनों के बीच देश के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को बर्खास्त किया

ट्यूनीशिया में हिंसक प्रदर्शनों के बीच देश के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को बर्खास्त किया

ट्यूनिश, 26 जुलाई (एपी) ट्यूनीशिया में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए हालात और आर्थिक स्थिति खराब होने के विरोध में देश में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को बर्खास्त कर दिया और संसद की गतिविधियों पर रोक लगा दी।

ट्यूनीशिया राष्ट्रपति कैस सईद ने संसद के सदस्यों को प्राप्त सभी अधिकारों को भी समाप्त कर दिया और कहा कि वह देश में शांति के लिए शीघ्र ही नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे।

देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद आपात सुरक्षा बैठक बुलाई गई थी और उसके बाद राष्ट्रपति ने यह घोषणा की है। हजारों की संख्या में लोग कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी पाबंदियों को तोड़ते हुए भीषण गर्मी में सड़कों पर उतर आए और उन्होंने ‘‘बाहर निकलो’’ के नारे लगाए। साथ ही लोगों ने संसद को भंग करने और जल्द चुनाव कराने की मांग की।

ये प्रदर्शन देश की स्वतंत्रता की 64वीं वर्षगांठ पर किए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The country's president sacks the prime minister amid violent demonstrations in Tunisia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे