अमेरिका की दो टूक- दलाई लामा का वारिस चुनने में चीन नहीं निभाए कोई भूमिका, ये मंजूर नहीं

By भाषा | Published: March 10, 2021 08:48 AM2021-03-10T08:48:49+5:302021-03-10T09:17:51+5:30

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों से कहा कि उनका देश इस बात को लेकर स्पष्ट है कि चीन कोदलाई लामा का वारिस चुनने की प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं निभाई चाहिए।

The Chinese government should have no role in the process of choosing the heir of the Dalai Lama: America | अमेरिका की दो टूक- दलाई लामा का वारिस चुनने में चीन नहीं निभाए कोई भूमिका, ये मंजूर नहीं

दलाई लामा का वारिस चुनने में चीन नहीं निभाए कोई भूमिका: अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा है कि चीनी सरकार की तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का वारिस चुनने की प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि चीन की सरकार की तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का वारिस चुनने की प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए।’’

प्राइस ने कहा, ‘‘25 साल से अधिक समय पहले पंचेन लामा के उत्तराधिकार की प्रक्रिया में बीजिंग का हस्तक्षेप,जिसमें पंचेन लामा को बचपन में ‘‘गायब’’ करना और फिर ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’ (पीआरसी) सरकार द्वारा चुने गए उत्तराधिकारी को उनका स्थान देने का प्रयास करना धार्मिक स्वतंत्रता के घोर उल्लंघन को दर्शाता है।’’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिसम्बर में एक कानून पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें तिब्बत में वाणिज्य दूतावास स्थापित करने और एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने की बात की गई है, ताकि यह सुनिश्चत किया जा सके कि अगले दलाई लामा केवल तिब्बती बौद्ध समुदाय द्वारा चुने जाए और इसमें चीन का कोई हस्तक्षेप नहीं हो।

Web Title: The Chinese government should have no role in the process of choosing the heir of the Dalai Lama: America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे