Thailand school bus: बैंकॉक में स्कूल बस में आग लगी, 25 छात्र और शिक्षक की मौत, देखें भयावह वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Published: October 1, 2024 01:11 PM2024-10-01T13:11:18+5:302024-10-01T13:54:05+5:30
Thailand school bus: उथाई थानी में एक स्कूल से छात्रों को ले जा रही बस में मंगलवार को आग लग गई और बचावकर्मियों ने कहा कि आग की लपटों में कई युवा यात्रियों की मौत हो गई या वे घायल हो गए।
Thailand school bus: थाइलैंड के बैंकॉक में स्कूल बस में आग लग गई। बस में सवार 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों और बचावकर्मियों ने यह जानकारी दी। उथाई थानी में एक स्कूल से छात्रों को ले जा रही बस में मंगलवार को आग लग गई और बचावकर्मियों ने कहा कि आग की लपटों में कई युवा यात्रियों की मौत हो गई या वे घायल हो गए। ट्रैफिक रेडियो नेटवर्क ने दोपहर 12.30 बजे ज़ीर रंगसिट शॉपिंग मॉल के पास इनबाउंड फाहोन योथिन रोड पर बस में आग लगने की सूचना दी। फायर एंड रेस्क्यू थाईलैंड और थाई पीबीएस ने कहा कि बस 38 छात्रों और छह शिक्षकों को शैक्षिक यात्रा के लिए उथाई थानी के लैन सक जिले के वाट खाओ प्रया संगखारम से ले गई थी।
Thailand School bus Fire Update-
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 1, 2024
Initially...there were 10 fatalities.! and many injured. #Bangkok#โหนกระแส#ไฟไหม้#ไฟไหม้รถบัส#Thailand#Schoolbus#Fire#ประเทศไทย#รถดับเพลิงpic.twitter.com/lVgc9LZdLy
समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि थाईलैंड में 44 बच्चों को ले जा रही एक बस में आग लगने से 25 छात्रों की मौत हो गई। बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश में और अधिक छात्रों के मरने की आशंका है। लैन साक जिले के वाट खाओ प्रया संगखारम से आयोजित शैक्षिक यात्रा में छह शिक्षक भी शामिल थे। प्रधान मंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
เจ้าหน้าที่ดับเพลิงเล่านาทีรถบัสนักเรียน ไฟไหม้วอดทั้งคัน เสียชีวิตนับ 10#ไฟไหม้รถบัส#ทัศนศึกษา#ไทยรัฐออนไลน์#Thairathpic.twitter.com/bLyIgvsv9P
— Thairath_News (@Thairath_News) October 1, 2024
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के उपनगरीय क्षेत्र में छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही एक बस में मंगलवार को आग लग गई, जिससे वाहन में सवार 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों और बचावकर्मियों ने यह जानकारी दी। थाईलैंड के परिवहन मंत्री सूरिया जुंगरुंगरुएंगकित ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि बस में 44 लोग सवार थे और वे सभी स्कूल की एक यात्रा के लिए केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से बैंकॉक के अयुत्थाया की ओर जा रहे थे तभी राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में दोपहर में बस में आग लग गई।
URGENT: At least ten young students from a school in Uthai Thani province were killed, and many others were injured when their coach caught fire on Vibhavadi Rangsit Road in Bangkok shortly after noon.
— Thai PBS World (@ThaiPBSWorld) October 1, 2024
Initial reports indicated that the two-deck coach, carrying 38 students and… pic.twitter.com/Uw65gscF9b
गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि अधिकारी अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि वे घटनास्थल की जांच पूरी नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है। उन्होंने यह भी कहा कि बस अभी भी इतनी गर्म थी कि वे सुरक्षित रूप से अंदर नहीं जा सके।
सोशल मीडिया पर आए इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि बस जल रही है है और इससे काले धुएं का गुबार निकल रहा है। छात्रों की उम्र और इस घटना के संबंध में अन्य विवरण की जानकारी नहीं है। घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने सूरिया को बताया कि संभवतः बस का एक टायर फटने और फिर सड़क अवरोधक से उसके टकरा जाने के कारण आग लगी। बचाव समूह ‘होंगसाकुल खलोंग लुआंग 21’ ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर बताया कि बस से कम से कम दस शव बरामद किए गए हैं।
Multiple deaths reported in school bus fire in Thailand.
— Boar News (@PhamDuyHien9) October 1, 2024
Only 19 managed to leave the bus, which has 44 passengers, mostly school children,
More than 10 bodies of students were found near the back door of the double-decker bus, which caught fire on Tuesday on… pic.twitter.com/0k3V9218FU
หดหู่ใจมากๆอ่ะ จากประสบการณ์ที่เคยพาเด็กๆไปทัศนศึกษามาเยอะ ไม่รู้ว่ารถมีระบบเตือนภัยอะไรไหมว่าจะเกิดเหตุ มันน่าจะมีสัญญาณเตือนนะ ทำไมถึงพาเด็กๆลงมาจากรถไม่หมด สงสารอ่ะ 🥺😭
— ลุงจิมจะแพ้ไก่ป่าหรอออ❤️🌏💫🪐 (@Smileyee97) October 1, 2024
Cr. อีซ้อขยี้ข่าว
#ไฟไหม้รถบัสpic.twitter.com/1awosVyMsu
Thailand School bus Fire more video-#โหนกระแส#ไฟไหม้#ไฟไหม้รถบัส#Thailand#Schoolbus#Fire#ประเทศไทย#รถดับเพลิงpic.twitter.com/vjoT4QE14m
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 1, 2024