India-Pakistan ceasefire Updates: आपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 12, 2025 17:08 IST2025-05-12T16:49:47+5:302025-05-12T17:08:59+5:30
India-Pakistan ceasefire LIVE Updates: एयर मार्शल ए के भारती ने सोमवार को डीजीएमओ ब्रीफिंग में कहा कि भारत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों और उनके बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा था, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करना चुना।

file photo
India-Pakistan ceasefire LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद पहला संबोधन होगा। यह डीजीएमओ और सैन्य प्रमुखों द्वारा सोमवार को आतंकी शिविरों पर भारत के हमलों के बारे में एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग के तुरंत बाद हुआ है। एयर मार्शल ए के भारती ने सोमवार को डीजीएमओ ब्रीफिंग में कहा कि भारत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों और उनके बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा था, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करना चुना।
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने आवास पर शीर्ष मंत्रियों और सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के कुछ घंटों बाद हुआ। जम्मू और कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ अन्य क्षेत्रों में एक रात शांति देखी गई। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध शुरू होने के बाद से इन क्षेत्रों में यह पहली शांत रात थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात करीब आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत के बाद उनका पहला संबोधन होगा। प्रधानमंत्री का यह संबोधन भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर बनी सहमति के दो दिन बाद आया है। यह सहमति चार दिन तक सीमा के आरपार हमलों के बाद बनी।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारत ने छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।
इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया। पसरूर और सियालकोट बेस पर रडार साइट को भी सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ।
सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा है कि लड़ाई में 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं और भारत ने अपने वांछित लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। घई आज शाम अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात करने वाले हैं, जो शनिवार के बाद दोनों डीजीएमओ की दूसरी वार्ता होगी।
भारत के सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं: वायु संचालन महानिदेशक
भारत ने सोमवार को कहा कि उसके सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार एवं पूरी तरह से चालू हैं तथा जरूरत पड़ने पर किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। यहां एक प्रेस वार्ता में भारतीय वायुसेना के वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया।
उन्होंने कहा कि एक अन्य मुख्य बात आकाश प्रणाली जैसे स्वदेशी वायु रक्षा हथियारों का शानदार प्रदर्शन था। एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली ने पाकिस्तान के सैन्य हमलों को विफल कर दिया। भारती ने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई आतंकी बुनियादी ढांचे और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया।’’
इससे पहले, भारतीय सेना ने सुबह में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही।’’ सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘किसी भी घटना की सूचना नहीं मिली है। यह हाल के दिनों में पहली शांतिपूर्ण रात रही।’’ भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर दिया था।
इसके बाद पाकिस्तान के सभी हमलों का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दिया गया। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जमीन, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनने की घोषणा की थी।