दक्षिण कोरिया-अमेरिका के युद्धाभ्यास से फिर भड़केगा तनाव : किम की बहन ने कहा

By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:21 IST2021-08-01T20:21:02+5:302021-08-01T20:21:02+5:30

Tension will flare up again due to South Korea-US maneuvers: Kim's sister | दक्षिण कोरिया-अमेरिका के युद्धाभ्यास से फिर भड़केगा तनाव : किम की बहन ने कहा

दक्षिण कोरिया-अमेरिका के युद्धाभ्यास से फिर भड़केगा तनाव : किम की बहन ने कहा

सियोल, एक अगस्त (एपी) उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन ने रविवार को कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच होने जा रहे युद्धाभ्यास से दोनों कोरिया के बीच तनाव फिर से भड़केगा और बेहतर संबंधों की संभावना कम होगी।

किम यो जोंग ने कहा, ‘‘कुछ दिन से मैं यह अप्रिय खबर सुन रही हूं कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आगे बढ़ सकता है।’’

उत्तर कोरियाई शासक की बहन ने कहा कि इससे दोनों कोरिया के बीच तनाव फिर से भड़केगा और बेहतर संबंधों की संभावना कम होगी।

किम यो जोंग ने कहा, ‘‘हमारी सरकार और सेना इस बारे में करीब से नजर रखेगी कि दक्षिण कोरिया अगस्त में शत्रुतापूर्ण अभ्यास करता है या फिर कोई और बड़ा निर्णय करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tension will flare up again due to South Korea-US maneuvers: Kim's sister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे