रेप के लिए महिलाओं के कम कपड़े को जिम्‍मेदार बताने वाले इमरान खान पर फूटा तस्लीमा नसरीन का गुस्सा, शर्टलेस तस्वीर शेयर कर पाक पीएम पर कसा तंज

By अमित कुमार | Published: June 23, 2021 10:01 AM2021-06-23T10:01:57+5:302021-06-23T10:06:08+5:30

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की सीनेटर शेरी रहमान ने कहा कि इमरान खान ऐसा कहकर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले और उनका दमन करने वालों की हरकतों को जायज ठहरा रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह बयान अत्यंत गैरजिम्मेदाराना और निंदनीय है।

Taslima Nasreen takes dig at Imran Khan controversial remark on sexual violence | रेप के लिए महिलाओं के कम कपड़े को जिम्‍मेदार बताने वाले इमरान खान पर फूटा तस्लीमा नसरीन का गुस्सा, शर्टलेस तस्वीर शेयर कर पाक पीएम पर कसा तंज

तस्लीमा नसरीन और इमरान खान। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsप्रधानमंत्री के इस तरह बात करने को किसी भी लिहाज से न्यायोचित नहीं ठहराया जा रहा। इमरान खान के बयान की हर तरफ आलोचनाएं की जा रही है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की महिला विकास मंत्री शेहला रजा ने कहा कि इमरान खान को देश के ज्वलंत मुद्दों की ओर ध्यान देना चाहिए।

पाकिस्तान में बलात्कार के बढ़ते मामलों के बीच महिलाओं के पहनावे पर विवादास्पद बयान को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान विपक्षी महिला सांसदों के निशाने पर आ गये हैं। एचबीओ को हाल में दिये साक्षात्कार में खान से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि महिलाओं के पहनावे की वजह से बलात्कार की घटनाएं होती हैं, इसके जवाब में पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई महिला बहुत कम कपड़े पहन रही है तो इसका असर होगा, इसका पुरुषों पर असर होगा, जब तक कि वे रोबोट नहीं हैं। मेरा मतलब है कि यह सामान्य समझ की बात है।

इमरान खान के विवादित बयान पर भारत में रह रहीं बांग्लादेशी मूल की तस्लीमा नसरीन ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ''यदि कोई पुरुष बहुत कम कपड़े पहनता है तो इसका महिला पर असर होगा, जब तक कि वह रोबोट ना हो।'' इससे पहले इमरान ने लिखा था, ''जब कोई महिला बहुत कम कपड़े पहनती है तो पुरुष पर उसका असर होता है, जब तक कि वह रोबोट ना हो।''

वहीं इमरान खान के जवाब से सन्न रह गये साक्षात्कारकर्ता जोनाथन स्वैन ने अपना सवाल दूसरे तरीके से पूछा, ‘‘लेकिन क्या इससे वास्तव में यौन हिंसा के कृत्यों को उकसावा मिलता है?’’अपने रुख पर कायम खान ने कहा, ‘‘यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे समाज में रहते हैं। अगर किसी समाज में लोगों ने ऐसी चीजें नहीं देखी हैं तो इसका असर होगा। आपके जैसे समाज में शायद असर नहीं पड़े। यह सांस्कृतिक साम्राज्यवाद है। जो भी हमारी संस्कृति में है, उसे अन्य सभी को स्वीकार करना चाहिए।’’

खान के विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की सीनेटर शेरी रहमान ने ट्वीट किया, ‘‘चाहे हमारे कानून हों या मजहब हो, बिल्कुल साफ है कि महिलाओं के लिए सम्मान की सामने वाली की जिम्मेदारी होती है। किसी को महिलाओं को हिंसा, बलात्कार या महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराने का या वे क्या पहनें, ये बताने का अधिकार नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री ऐसा कर रहे हैं, इससे हैरान हूं।’’

सिंध की महिला विकास मंत्री शहला रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘महिलाओं पर नजर रखने’ के बजाय देश के सामने मौजूद मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ट्वीट करके खान के बयान की निंदा की।बाद में सत्तारूढ़ तहरीक ए इंसाफ की ओर से जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल और पार्टी सांसद मलीका अली बुखारी तथा कंवल शौजाब ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन बुलाकार कहा कि खान के बयानों को गलत तरह से पेश किया गया है। (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Taslima Nasreen takes dig at Imran Khan controversial remark on sexual violence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे