तालिबान ने अफगानिस्तान में जांच चौकी पर किया हमला, 15 पुलिसकर्मियों के उड़ा दिए गर्दन

By भाषा | Published: October 22, 2019 03:14 PM2019-10-22T15:14:27+5:302019-10-22T15:14:27+5:30

उत्तरी प्रांत कुंदूज के अली अबाद जिले की जांच चौकी पर सोमवार को देर रात चारों तरफ से हमला किया गया और इसी के साथ कई घंटों तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि हमले में 15 पुलिसकर्मियों की मौत के साथ ही दो अन्य अधिकारी भी घायल हो गए।

Taliban attacked check post in Afghanistan, 15 policemen were blown neck | तालिबान ने अफगानिस्तान में जांच चौकी पर किया हमला, 15 पुलिसकर्मियों के उड़ा दिए गर्दन

कुंदूज में तालिबान अपने पैर जमाए हुए है और प्रांत के कई जिलों पर उसका नियंत्रण है।

Highlightsअफगान सैनिक कुंदूज के दश्टी आर्ची और इमाम साहिब जिलों में पिछले कुछ हफ्तों से तालिबान के साथ संघर्ष कर रहे हैं।तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

तालिबान ने उत्तरी अफगानिस्तान में एक जांच चौकी पर हमला कर कम से कम 15 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया। एक अफगान प्रांतीय अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय परिषद के सदस्य गुलाम रबानी रबानी के मुताबिक, उत्तरी प्रांत कुंदूज के अली अबाद जिले की जांच चौकी पर सोमवार को देर रात चारों तरफ से हमला किया गया और इसी के साथ कई घंटों तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि हमले में 15 पुलिसकर्मियों की मौत के साथ ही दो अन्य अधिकारी भी घायल हो गए।

रबानी ने कहा कि यह हमला तब हुआ जब अफगान सैनिक कुंदूज के दश्टी आर्ची और इमाम साहिब जिलों में पिछले कुछ हफ्तों से तालिबान के साथ संघर्ष कर रहे हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। कुंदूज में तालिबान अपने पैर जमाए हुए है और प्रांत के कई जिलों पर उसका नियंत्रण है। यह शहर एक रणनीतिक चौराहा है जहां से उत्तरी अफगानिस्तान के साथ ही देश की राजधानी काबुल तक पहुंचना आसान है। 

Web Title: Taliban attacked check post in Afghanistan, 15 policemen were blown neck

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे