ताइवान की राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को रोकने में सफलता के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया

By भाषा | Updated: January 1, 2021 11:00 IST2021-01-01T11:00:39+5:302021-01-01T11:00:39+5:30

Taiwan's President Thanked Countrymen For Success In Preventing Corona Virus | ताइवान की राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को रोकने में सफलता के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया

ताइवान की राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को रोकने में सफलता के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया

ताइपे, एक जनवरी (एपी) ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने और अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने के लिए देशवासियों की सराहना की।

नववर्ष पर अपने वार्षिक संबोधन में राष्ट्रपति साई ने कहा कि ताइवान ने ‘‘पेशेवर तरीका अपनाकर, एक दूसरे में भरोसा जताकर और एकीकृत समाज’’ के रूप में असरदार तरीके से वायरस पर जीत हासिल की है।

उन्होंने कहा कि वायरस पर यह जीत देश में बिना कोई लॉकडाउन लगाए या कारोबार और शिक्षा पर कोई गंभीर प्रभाव डाले ही हासिल की गई है। कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम के प्रयासों के लिए ताइवान की प्रशंसा होती रही है।

चीन जहां महामारी की शुरुआत हुई, उससे सटे होने के बावजूद ताइवान में संक्रमण से सिर्फ सात लोगों की मौत हुई और 800 से अधिक लोग संक्रमित हुए।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ताइवान नई -नई औद्योगिक परियोजनाएं शुरू कर रोजगार पैदा कर रहा है और किसानों के लिए पेंशन देकर, आवास का निर्माण कर तथा नए स्कूल खोलकर अपने लोगों में निवेश कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taiwan's President Thanked Countrymen For Success In Preventing Corona Virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे