ब्रिटेन से विकिलीक्स के संस्थापक असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर स्वीडन-अमेरिका में ठनी

By भाषा | Published: May 20, 2019 04:03 PM2019-05-20T16:03:52+5:302019-05-20T16:03:52+5:30

स्वीडन की अभियोजक एवा मैरी परसन ने कहा कि अगर स्वीडन की अदालत ने दुष्कर्म के संदेह में असांजे को हिरासत में लेने का आदेश दिया है तो ‘‘मैं यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट जारी करूंगी ।’’ इस घटनाक्रम से ब्रिटेन से असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर स्वीडन और अमेरिका के बीच भविष्य में गतिरोध उत्पन्न हो सकता है।

Swedish prosecutor issues formal request to hold WikiLeaks founder Assange on rape suspicion. | ब्रिटेन से विकिलीक्स के संस्थापक असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर स्वीडन-अमेरिका में ठनी

पेंटागन के एक कम्यूटर में सेंध लगाने की कथित साजिश के लिए असांजे अमेरिका में भी वांछित हैं ।

Highlightsएवा मैरी परसन ने कहा कि अगर स्वीडन की अदालत ने दुष्कर्म के संदेह में असांजे को हिरासत में लेने का आदेश दिया है तो ‘‘मैं यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट जारी करूंगी।’’ असांजे को पिछले महीने इक्वाडोर दूतावास से निकाल दिया गया था। वहां पर असांजे ने 2012 से शरण ले रखी थी।

स्वीडन ने सोमवार को विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे की हिरासत का अनुरोध किया। असांजे अभी ब्रिटेन की जेल में बंद हैं।

स्वीडन की अभियोजक एवा मैरी परसन ने कहा कि अगर स्वीडन की अदालत ने दुष्कर्म के संदेह में असांजे को हिरासत में लेने का आदेश दिया है तो ‘‘मैं यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट जारी करूंगी।’’ इस घटनाक्रम से ब्रिटेन से असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर स्वीडन और अमेरिका के बीच भविष्य में गतिरोध उत्पन्न हो सकता है।



असांजे को पिछले महीने इक्वाडोर दूतावास से निकाल दिया गया था। वहां पर असांजे ने 2012 से शरण ले रखी थी। दूतावास से बाहर आने के तुरंत बाद 11 अप्रैल को ब्रिटिश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और 2012 में जमानत से फरार होने के चलते वह ब्रिटेन में 50 सप्ताह की सजा काट रहे हैं। पेंटागन के एक कम्यूटर में सेंध लगाने की कथित साजिश के लिए असांजे अमेरिका में भी वांछित हैं। परसन ने सोमवार को कहा कि ब्रिटिश प्रशासन असांजे को वापस भेजने को लेकर यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट और अमेरिकी प्रत्यर्पण आग्रह पर विचार करेगा। 

Web Title: Swedish prosecutor issues formal request to hold WikiLeaks founder Assange on rape suspicion.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे